कोयंबटूर कार विस्फोट मामला: NIA ने और 3 लोगों को किया गिरफ्तार अब तक 9 आरोपियों पर शिकंजा
कोयंबटूर कार विस्फोट मामला: NIA ने और 3 लोगों को किया गिरफ्तार अब तक 9 आरोपियों पर शिकंजा
Coimbatore Car Blast Case: एनआईए की जांच में अब तक यह बात सामने आई है कि यह किसी धर्म विशेष को नुकसान पहुंचाना चाहते थे. वारदात को अंजाम देने के लिए उन लोग ने सुसाइड अटैक करने का प्लान किया था.
तमिलनाडु. कोयंबटूर कार विस्फोट मामले में एनआईए के अधिकारियों ने बुधवार को तीन और व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनके नाम उमर फारूक, तौफिक और फिरोज खान हैे. दिवाली की पूर्व संध्या पर 23 अक्टूबर को कोयंबटूर के कोट्टई ईश्वरन मंदिर के सामने विस्फोटकों से लदी कार में विस्फोट हुआ था. प्रारंभिक जांच के अनुसार, आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट के प्रति सहानुभूति रखने वाले आरोपी जमीशा मुबिन एक आत्मघाती हमला करने तथा किसी खास धर्म के प्रतीकों एवं स्मारकों को भारी नुकसान पहुंचाने तथा एक विशेष समुदाय के बीच आतंक पैदा करने की योजना बना रहा था.
पहले यह मामला कोयंबटूर में उक्कदम पुलिस थाने में दर्ज किया गया तथा केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 27 अक्टूबर को एनआईए ने फिर से मामला दर्ज किया. इस मामले में अभी तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों ने आतंकवादी हमलों को अंजाम देने के लिए एक ऑनलाइन खरीदारी मंच से जमीशा मुबिन के साथ इम्प्रोवाइस्ड एक्सप्लोसिव डिवासेस (आईईडी) बनाने के लिए विभिन्न रसायन तथा अन्य सामान खरीदने की साजिश रची थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: NIA, Tamil naduFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 17:09 IST