संविधान पीठ हफ्ते में 3 दिन बैठेगी और एक केस को खत्म करेगी : CJI ने तैयार किया खाका

Supreme Court CJI UU Lalit: न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने 27 अगस्त को भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. बतौर सीजेआई, न्यायमूर्ति ललित का कार्यकाल महज 74 दिनों का होगा.

संविधान पीठ हफ्ते में 3 दिन बैठेगी और एक केस को खत्म करेगी : CJI ने तैयार किया खाका
नई दिल्ली/अनन्या भटनागर. भारत के मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) उदय उमेश ललित ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में संविधान पीठों के कामकाज के लिए रूपरेखा तैयार की और कहा कि यह पीठ प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को संवैधानिक वैधता से संबंधित मामलों की सुनवाई करेगी. न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने 27 अगस्त को भारत के 49वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. बतौर सीजेआई, न्यायमूर्ति ललित का कार्यकाल महज 74 दिनों का ही होगा और 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर वह आठ नवंबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे. न्यायमूर्ति ललित के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ नये सीजेआई बन सकते हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Supreme CourtFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 18:41 IST