ना सुपरटेक बिल्डर-ना नोएडा अथॉरिटी कुदरत ने ऐसे घटाया पीएम 25 का लेवल

उत्‍तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) के रीजनल ऑफिसर प्रवीन कुमार का कहना है कि बीते 24 घंटे के आंकड़े आने के बाद राहत मिली है. अगर बारिश के बाद मौसम को देखते हुए बात करें तो कल रात से बहुत राहत मिली है. खासतौर पर वायु प्रदूषण (Air Pollution) फैलाने वाले पीएम 2.5 और 10 में खासी कमी महसूस हो रही है. अब टावर गिरने के बाद उठी धूल (Dust) को काबू में लाने के लिए शायद उतनी मेहनत नहीं करती पड़ेगी जितनी सोमवार को बारिश (Rain) से पहले तक करनी पड़ रही थी.

ना सुपरटेक बिल्डर-ना नोएडा अथॉरिटी कुदरत ने ऐसे घटाया पीएम 25 का लेवल
नोएडा. सुपरटेक के ट्विन टावर (Supertech Twin Tower) गिराने से पहले दोपहर तक नोएडा (Noida) और खासतौर पर सेक्टर-93ए के आसपास की आव-ओ-हवा बहुत अच्छी थी. वायु प्रदुषण (Air Pollution) का कोई नाम-ओ-निशान नहीं था. लेकिन टावर के गिरते ही वायु प्रदूषण अच्छे से खराब की कैटेगिरी में पहुंच गया. एकदम से हवा में पीएम 2.5 (PM 2.5) का लेवल 8 गुना तक बढ़ गया. वायु प्रदूषण न बढ़े इसके लिए टावर से उठने वाली धूल पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो गई. स्प्रिंकल, एंटी स्मॉग गन (Smog Gun) और पानी के टैंकरों इस्तेमाल होने लगे. लेकिन सोमवार शाम हुई कुदरती बारिश के सामने सभी इंतजाम बौने साबित हुए. प्रदुषण का लेवल भी घटकर 50 फीसद से भी नीचे चला गया. जिस पर नोएडावासियों के साथ-साथ अभियान में लगे अफसरों ने भी राहत की सांस ली. टावर गिरने से पहले 17 था पीएम 2.5 का लेवल उत्‍तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के रीजनल अधिकारी प्रवीन कुमार ने न्‍यूज 18 हिंदी से बातचीत में बताया कि ट्विन टावरों को ढहाए जाने के दौरान नोएडा अथॉरिटी और जिला प्रशासन के साथ मिलकर नोएडा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु प्रदूषण को मापने के लिए पूरे इंतजाम किए गए थे. 28 अगस्‍त को नोएडा में 6 एम्बिएंट एयर क्‍वालिटी मॉनिटरिंग स्‍टेशन लगाए गए थे. इसमे से एक स्टेशन ट्विन टावर वाली जगह सेक्टर-93ए में भी लगाया गया था. स्टेशन से आई रिपोर्ट के मुताबिक 27 अगस्त को पीएम 2.5 का लेवल 17 था. लेकिन जब 28 अगस्त की दोपहर टावर को गिराया गया तो देर रात तक पीएम 2.5 का लेवल 141 पर पहुंच गया. लेकिन इस दौरान सुपरटेक बिल्डर, नोएडा अथॉरिटी और एडिफिस कंपनी की ओर से धूल पर काबू पाने की कोशिशें शुरू हो गईं. स्प्रिंकल, एंटी स्मॉग गन और पानी के टैंकरों का इस्तेमाल कर पीएम 2.5 के लेवल को घटाया जाने लगा. ट्विन टावर के बाद अब 1.5 लाख फ्लैट खरीदारों ने उठाई आवाज, कब मिलेगी रजिस्ट्री? कुदरती बारिश के चलते 141 से 51 पर आया पीएम 2.5 नोएडा अथॉरिटी के अफसरों की मानें तो धूल से निपटने के लिए रविवार के बाद सोमवार को भी दिनभर वाटर स्प्रिंकल, एंटी स्मॉग गन और पानी के टैंकरों से धूल पर काबू पाने की कोशिशें जारी थी. सड़क पर छिड़काव और पौधों की धुलाई का काम लगातार जारी था. मैकेनिकल स्वीपिंग मशीनों और सफाई कर्मियों की मदद से सड़कों को लगातार साफ किया जा रहा था. इस काम के लिए 500 सफाईकर्मी और मजदूरों को तैनात किया गया था. 100 वाटर टैंकरों को काम पर लगाया गया था. रविवार को 350 टैंकर तो सोमवार को 150 टैंकर पानी छिड़का जा चुका था. एक टैंकर से एक बार में 10 हजार लीटर तक पानी छिड़का जा रहा था. इसके अलावा 22 एंटी स्मॉग गन 6 स्वीपिंग मशीनें भी इस काम में लगाई गईं थी. लेकिन पीएम 2.5 पर खास असर नहीं पड़ा था. सोमवार सुबह से लोगों को आंखों में जलन की शिकायत शुरू हो गई थी. इसके अलावा भी दूसरी तकलीफ महसूस की जा रहीं थी. लेकिन इसी दौरान सोमवार की शाम 5 बजे करीब से कुदरती बारिश शुरू हो गई. बारिश भी खूब जमकर हुई. जिसका नतीजा यह निकला कि मंगलवार की सुबह पीएम 2.5 का लेवल 141 की जगह 53 पर आ गया. लोगों को सांस लेने और आंखों की जलन में आराम मिलने लगा. घरों की खिड़कियां भी खुल गईं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Air pollution, Noida Authority, Rain, Supertech twin towerFIRST PUBLISHED : August 30, 2022, 18:31 IST