कौन सा गठबंधन जीतेगा झारखंड विधान सभा चुनाव लोकसभा नतीजों ने कर दिया इशारा
कौन सा गठबंधन जीतेगा झारखंड विधान सभा चुनाव लोकसभा नतीजों ने कर दिया इशारा
झारखंड में लोकसभा चुनाव के नतीजों का संदेश 5 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की ओर बड़े इशारे कर रहे हैं. संसदीय चुनाव के परिणाम में विधानसभा चुनाव के रोचक मुकाबले का राज छिपा है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के नतीजों की हकीकत यही बयां कर रही है.
हाइलाइट्स झारखंड में लोकसभा चुनाव के नतीजों से आगामी विधानसभा चुनाव का संदेश.
रांची. झारखंड में लोकसभा चुनाव के नतीजे 5 माह बाद राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में रोचक मुकाबले की ओर इशारा कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव में भले ही नतीजा 9- 5 का रहा, पर विधानसभा क्षेत्र में मिली बढ़त के नजरिए से परखें तो ये आंकड़ा 50 -29 का है. रोचक बात ये भी है कि CM चंपाई सोरेन सहित कैबिनेट के 6 मंत्री भी अपनी सीट पर अपने दल के उम्मीदवारों को बढ़त दिलाने का असफल रहे.
झारखंड में लोकसभा चुनाव के नतीजों का संदेश 5 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव की ओर बड़े इशारे कर रहे हैं. संसदीय चुनाव के परिणाम में विधानसभा चुनाव के रोचक मुकाबले का राज छिपा है. राज्य की 81 विधानसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के नतीजों की हकीकत यही बयां कर रही है. 50 सीटों पर NDA, 29 सीटों पर INDIA और 2 सीट पर JBKSS को बढ़त दिख रही है.
हैरान करने वाली बात ये है कि राज्य के CM चंपाई सोरेन, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री बसंत सोरेन, मंत्री सत्यानंद भोक्ता, मंत्री बेबी देवी, मंत्री बादल पत्रलेख और मंत्री बन्ना गुप्ता की सीट पर बीजेपी उम्मीदवार बढ़त बनाने में सफल रही. वहीं, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री हफिजुल हसन, मंत्री दीपक बिरुआ और मंत्री रामेश्वर उरांव ने अपनी सीट पर गठबंधन के उम्मीदवार को बढ़त दिलाने में सफल रहे. राज्य की 28 ST विधानसभा सीट का हाल
INDIA 23 और NDA 5 ST सीट पर रही आगे- INDIA गठबंधन ने मनिका, लोहरदगा, कोलेबिरा, सिमडेगा, बिशुनपुर, गुमला, सिसई, खूंटी, तोरपा, मांडर, खिजरी, तमाड़, चक्रधरपुर, मनोहरपुर, जगन्नाथपुर, मझगांव, चाईबासा, खरसांवा, महेशपुर, लिट्टीपाड़ा, बरहेट, बोरियो और शिकारीपाड़ा ST पर कब्जा जमाया है. विधान सभा की 5 ST सीटों पर एनडीए आगे
NDA गठबंधन जामा, दुमका, घाटशिला, पोटका और सरायकेला ST सीट पर आगे रहा. लोकसभा चुनाव लड़ रहे 5 विधायक अपने ही क्षेत्र में बीजेपी उम्मीदवार से पीछे रह गए. पीछे रहने वाले विधायक में जेपी पटेल, प्रदीप यादव, विनोद सिंह, समीर उरांव और चमरा लिंडा के नाम शामिल है. ये सभी विधायक अपनी सीट पर मजबूत माने जाते हैं, पर लोकसभा चुनाव में ये कमजोर पड़ गए. NDA को कितना फायदा मिलने की उम्मीद
लोकसभा चुनाव में तैयार विधायकों के रिपोर्ट कार्ड का बड़ा असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिल सकता है. हालांकि, इस हकीकत से इनकार नहीं किया जा सकता है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इससे बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भी NDA विधानसभा चुनाव में बुरी तरह से हार गई थी. अब 2024 के विधानसभा चुनाव में लोकसभा चुनाव के परिणाम का NDA को कितना फायदा मिलता है, ये देखने वाली बात होगी.
Tags: Jharkhand New, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Ranchi newsFIRST PUBLISHED : June 6, 2024, 15:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed