रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे गांव के लोग घरों में लटका दिया ताला

Chitrakoot News: यूपी के चित्रकूट के एक गांव के लोग रोजगार न होने से पलायन करने को मजबूर हो गए हैं. कई लोग तो अपने-अपने घरों में ताला मारकर बच्चों को लेकर दूसरे शहर में रोजी-रोटी के लिए चले गए हैं.

रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे गांव के लोग घरों में लटका दिया ताला
चित्रकूट: यूपी के चित्रकूट जिले के आदिवासी बहुल गांव में रोजगार की कमी के कारण लोगों का पलायन एक गंभीर समस्या बन चुकी है. स्थानीय संसाधनों की कमी और सीमित अवसरों के कारण ग्रामीणों को अपनी आजीविका के लिए अन्य प्रदेशों की ओर पलायन करना पड़ता है. यह स्थिति न केवल उनके वर्तमान जीवन को प्रभावित करती है, बल्कि बच्चों के भविष्य को भी अनिश्चितता की ओर धकेलती है. क्षेत्र में नही है रोजगार के संसाधन बता दें कि यूपी का चित्रकूट जिला सब से पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है. ऐसे में आज हम आप को चित्रकूट के एक ऐसे गांव के बारे ने बताने जा रहे हैं. जहां रोजगार की तलाश में लोग अपने घरों में ताला जड़कर दूसरे प्रदेशों में पलायन कर गए हैं. हम बात कर रहे हैं, पाठा क्षेत्र के गांव खिचरी की. यहां गांव के लोगों के पास रोजगार का कोई संसाधन उपलब्ध नहीं था और मजदूरी करने से उनके घर का भरण पोषण भी नहीं हो पा रहा था. यहां के लोगों के सामने रोजगार का संकट खड़ा हो जा रहा था. जिसके चलते गांव के अधिकांश घरों के लोग घर में ताला लगाकर दूसरे प्रदेशों में कमाने के लिए चले गए हैं. गांव के अधिकतर घरों में बंद है ताले वहीं गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि हमारे क्षेत्र में ना तो कोई बड़ी फैक्ट्री है और ना ही कोई रोजगार के संसाधन हैं. अपने बच्चों का अपने परिवार का भरण पोषण करने के लिए मजबूरी में लोगों को अपने घरों में ताला जड़कर अन्य प्रदेशों में पलायन करना पड़ता है, जिससे उनके परिवार को तो दिक्कत होती है. साथ ही उनके बच्चों का भविष्य भी अंधकार में पड़ जाता है. बच्चों की शिक्षा के लिए कर रहे हैं पलायन क्योंकि आए दिन पलायन करने कारण उनके बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं. जहां आगे चलकर वह लोग भी अपने माता पिता की तरह अशिक्षित हो जाते हैं. उनका कहना है कि यूपी सरकार को इस क्षेत्र की ओर ध्यान देना चाहिए और मजदूरों को यहीं रोजगार देकर उनके पलायन को रुकवाना चाहिए. Tags: Chitrakoot News, Employment News, Local18, Unemployment Rate, UP newsFIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 15:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed