गांव में रहने वाली शांति ने किया ऐसा काम अब सीधे प्रधानमंत्री से होगी मुलाकात
गांव में रहने वाली शांति ने किया ऐसा काम अब सीधे प्रधानमंत्री से होगी मुलाकात
15th August Independence Day 2024: चित्रकूट जिले के रामनगर ब्लॉक की रहने वाली शांति देवी और उनके परिवार को उस समय शौक लग गया, जब उन्हें पता चला कि उन्हें दिल्ली से बुलावा आया है. वह वहां जाकर पीएम मोदी से मुलाकात करेंगी. ये जानकर उनके परिवार में खुशी की लहर दौड़ पड़ी. परिवार समेत पूरा गांव उन पर गर्व कर रहा है और उन्हें घर आकर बधाई दे रहा है.
विकाश कुमार/ चित्रकूट: अगर इंसान के अंदर कुछ करने का जज्बा हो तो वह क्या नहीं कर सकता. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है चित्रकूट के एक गांव की रहने वाली महिला ने. उनकी कड़ी मेहनत और लगन ने आज उनको इतना ऊपर कर दिया है कि अब वह स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीधे प्रधानमंत्री से मिलने जाएंगी. बता दें कि नीति आयोग के द्वारा महिला को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली बुलाया गया है. जहां महिला स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल भी होंगी और उसके पहले उनको बड़े नेताओं व अधिकारियों से मिलवाया भी जाएगा.
हम बात कर रहे हैं चित्रकूट जिले के रामनगर ब्लॉक की रहने वाली शांति देवी की, जो एक साधारण महिला हैं. ये राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में समूह सखी के पद पर कार्य कर रही हैं. इनके कार्य को देखते हुए अब नीति आयोग के द्वारा उनको स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिल्ली में आमंत्रित किया गया है. शांति देवी को 12 अगस्त को नई दिल्ली पहुंचना होगा और उनको 13 अगस्त को नीति आयोग दिल्ली का भ्रमण भी कराएगा. 14 अगस्त को केंद्रीय राज्य मंत्री और वरिष्ठ अधिकारियों से उनकी मुलाकात होगी. वहीं 15 अगस्त को लाल किले में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में वह प्रतिभाग भी करेंगी. इसके बाद उनका 16 अगस्त को फिर से चित्रकूट भेज दिया जाएगा. इसको लेकर उनके गांव में खुशी की लहर है. लोग अब घर जाकर शांति देवी का मुंह मीठा कर उनको बधाई भी दे रहे हैं.
साधारण परिवार की रहने वाली हैं शांति देवी
शांति देवी चित्रकूट के रामनगर ब्लॉक की रहने वाली हैं, जिनके पति विजय शंकर खेती किसानी करते हैं. अगर उनके परिवार की बात जाए तो उनकी पांच लड़कियां हैं, जो अभी अलग-अलग कक्षाओं में पढ़ाई कर रही हैं. वही इस पल को सुनने के बाद उनके पति विजय शंकर का कहना है कि हमने कभी सोचा नहीं था कि हमारी पत्नी हमको इस मुकाम पर ले आएगी. कभी हमको दिल्ली जाने का मौका मिलेगा और हम सीधे प्रधानमंत्री से मिल पाएंगे.
शांति देवी ने की खुशी जाहिर
वहीं शांति देवी का कहना है कि वह समूह में जुड़कर वह कालीन बनाने का कार्य किया करती थी. उनका कहना है कि हमने कभी सोचा नहीं था कि हमको कभी अपनी जिंदगी में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली जाने का मौका मिलेगा. प्रधानमंत्री के साथ-साथ बड़े नेता व अधिकारियों से मिल पाएंगे. यह पल मेरे लिए बहुत खुशी का पल है. यह हमेशा यादगार रहेगा. उनका कहना है कि मैं देश के प्रधानमंत्री से यह बात रखूंगी की महिलाओं को रोजगार के लिए और आगे बढ़ाया जाए. उनके लिए और भी कुछ कार्य किए जाए जिससे महिलाएं क्षेत्र में आगे बढ़े.
Tags: Chitrakoot News, Independence day, Local18, PM ModiFIRST PUBLISHED : August 11, 2024, 11:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed