1200KM और 3 राज्य देखी है कहीं ऐसी दीवानगी ऑनलाइन हुआ Love
1200KM और 3 राज्य देखी है कहीं ऐसी दीवानगी ऑनलाइन हुआ Love
Pilibhit Latest News: दीवानगी में लोगों के हद से गुजर जाने के कई किस्से आपने सुने होंगे. ऑनलाइन प्यार में पाकिस्तान से आई सीमा हैदर हो या भारत की अंजू दोनों ने लंबी दूरी तय की. देश की सीमाओं तक को लांघ दिया. ठीक ऐसी ही एक प्रेम कहानी पीलीभीत से सामने आयी है. जहां एक लड़की 3 राज्यों की सामी और भाषाओं के दायरे को तोड़कर यूपी पहुंच गई.
रिपोर्टः Syad Qayam Raza
पीलीभीत. पीलीभीत से प्रेम कहानी का अनोखा किस्सा देखने को मिला. यहां एक लड़की ने अपने प्यार के लिए 3 राज्यों की सीमा लांघ दी. वह 1200 किमी. का सफर तय कर अपने प्रेमी के पास पहुंच गई. लड़की तेलंगाना से अपने परिवार वालों से छिप-छिपाकर उत्तर प्रदेश पहुंच गई. इसके बाद उसके घरवाले एक महीने तक उसे तलाशते रहे, लेकिन जब वह मिली तो घरवालों के होश उड़ गए.
पीलीभीत में प्यार का अनोखा किस्सा देखने को मिला है. यहां तेलंगाना से एक लड़की पब्जी खेलते-खेलते यूपी के लड़के दिल दे बैठी. इतना ही नहीं बल्कि प्रेमी से मिलने के लिए उसके गांव पीलीभीत के पूरनपुर थाना इलाके के कपूरपुर पहुंच गई. युवती के परिवार वालों ने हैदराबाद पुलिस में बेटी के गुमशुदा होने की शिकायत दर्ज कराई थी. वह उसे एक महीने तक तलाशते रहे. तब जाकर बेटी मिल सकी.
यह भी पढ़ेंः रैली 2 और निशाने पर पूरा पूर्वांचल… बस्ती से लेकर श्रावस्ती तक PM मोदी बनाएंगे माहौल, टारगेट पर BSP का किला!
पबजी खेलने के दौरान तेलंगाना की युवती को प्यार हो गया. पिछले महीने वह अपने प्रेमी से मिलने उसके घर आ गई. कुछ दिन पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. मंगलवार को हैदराबाद पुलिस युवती के परिवार वालों के साथ कोतवाली पहुंची. स्थानीय पुलिस की मदद से युवती और उसके प्रेमी को कोतवाली बुलाया गया. इसके बाद कपल थाने पहुंचा. पुलिस ने लड़की से पूछताछ की तब उसने बताया कि वह युवक से मिलने के लिए तेलंगाना से उत्तर प्रदेश आ गई.
दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली है. जब लड़की के घरवालों ने साथ चलने को कहा तो वह पुलिस स्टेशन में प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. पुलिस के बयान दर्ज करने के बाद वह प्रेमी के घर चली गई. गेम खेलने के दौरान उसे पूरनपुर के युवक से प्यार हो गया. अब दोनों कोर्ट में शादी करके एक साथ रहना चाहते हैं, जबकि युवती के परिवार वालों ने उसे समझाकर साथ ले जाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं मानी.
Tags: Online game, Pilibhit news, UP newsFIRST PUBLISHED : May 22, 2024, 15:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed