इन सुविधाओं से लैस होगा रानीपुर टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए लेकर तैयार है

चित्रकूट में यूपी का चौथा रानीपुर टाइगर रिजर्व बनाया जा रहा है. ये टाइगर रिर्जव पर्यटकों के लिए हर लिहाज से खास बनाया जा रहा है. 53 हजार हेक्टेयर में बना ये टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खास होने वाला है.

इन सुविधाओं से लैस होगा रानीपुर टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए लेकर तैयार है
विकाश कुमार/ चित्रकूट : धर्म नगरी चित्रकूट को पर्यटक की दृष्टि से बढ़ावा देने के लिए रानीपुर टाइगर रिजर्व बनाने की घोषणा कर दी गई है. कार्य भी शुरू हो चुका है. ऐसे में अब चित्रकूट में बन रहे रानीपुर टाइगर रिजर्व में बाघ, तेदुआ के साथ साथ अन्य जानवरों को भी लाया गया है. उनके संरक्षण के भी उपाय वन विभाग के द्वारा किए जा रहे हैं. 53 हजार हेक्टेयर में बन रहा रानीपुर टाइगर रजर्व आपको बता दें कि चित्रकूट में यूपी का चौथा रानीपुर टाइगर रिजर्व विकसित किया जा रहा है. जो अब पर्यटकों के लिए खास होने वाला है. रानीपुर टाइगर रिजर्व चित्रकूट में 53000 हेक्टेयर में बन रहा है. इसमें पर्यटकों को अंदर जाने के लिए पक्के रास्ते बनाए जाएंगे. ताकि पर्यटक जंगलों के अंदर जाकर रानीपुर टाइगर रिजर्व को घूम सके, इसके साथ ही रानीपुर टाइगर के अंतर्गत पड़ने वाले 20 गेट का सुंदरीकरण करवाकर बैरियर लगवाए जाने का कार्य चल रहा है. डिप्टी डायरेक्टर ने दी जानकारी रानीपुर टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नरेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि रानीपुर टाइगर रिजर्व की स्थापना अक्टूबर 2022 में हुई थीं.  इसे बने लगभग डेढ़ साल हो गए हैं. रानीपुर टाइगर रिजर्व का जो क्षेत्रफल है,  वह 53000 हेक्टेयर में है. टाइगर रिजर्व बनने के बाद सबसे बड़ी बात तो यह होगी कि उसमे जितने भी टाइगर होंगे या अन्य वन्य जीव होंगे. उन सबके संरक्षण का विशेष ख्याल रखा जाएगा. जंगल में मौसम के हिसाब से उनका ख्याल रखा जाता है, जैसे इन दिनों तपती धूप की वजह से कई तालाब सूख गए है. ऐसे में जंगल के जानवरों के लिए पानी की व्यवस्था कराई गई है. टाइगर रिजर्व के लिए नहीं आ रहा अलग से बजट लोकल 18 की टीम से बात करते हुए डिप्टी डायरेक्टर ने बताया कि अभी रानीपुर टाइगर रिजर्व के नाम से कोई अलग से बजट नहीं मिल रहा है. लेकिन जैसे-जैसे विकास कार्य करेंगे और अपना प्रस्ताव सरकार को भेजेंगे. उस प्रस्ताव को ध्यान में रखकर सरकार बजट मुहैया कराएगी.  जिससे इस टाइगर रिजर्व का और विकास हो सकेंगा.  उन्होंने बताया कि रानीपुर टाइगर रिजर्व के अंतर्गत 20 गेट है. उन सभी गेटों का सुंदरीकरण होगा,  वहां पर बैरियर्स लगाए जाएंगे. ताकि कोई भी फालतू आदमी अंदर न जाने पाए और जानवर भी रोड की तरफ न आए. Tags: Chitrakoot News, Local18FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 15:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed