वारंटी को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस फिर हुआ कुछ ऐसा जोड़ने लगी युवक के हाथ
वारंटी को कोर्ट लेकर पहुंची पुलिस फिर हुआ कुछ ऐसा जोड़ने लगी युवक के हाथ
Kannauj Latest News : कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के किदवई नगर के एक युवक पुलिस ने गिरफ्तार किया. आनन-फानन में पुलिस युवक को लेकर कोर्ट पहुंची. अदालत के दरवाजे पर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि पुलिस ने युवक के सामने हाथ जोड़ लिया और उसे आनन-फानन में वहीं से रिहा कर दिया. आइये जानते हैं पूरा मामला...
कन्नौज. कन्नौज में वारंटी को गिरफ्तार करने में पुलिस का अजब कारनामा सामने आया है. पुलिस ने गुडवर्क की जल्दबाजी में एक निर्दोष को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने एक वारंटी की गिरफ्तारी के लिए छापा मारा. मौके से दूसरे युवक को हिरासत में ले लिया. जब पुलिस उसे लेकर कोर्ट पहुंची तो आधार कार्ड में दूसरा नाम देखकर आइओ के होश उड़ गए. पुलिस ने बिना देरी के कोर्ट गेट से ही उसे रिहा कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, कन्नौज के सौरिख थाना क्षेत्र के किदवई नगर निवासी मुन्ना के खिलाफ कोर्ट ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया. सूचना पर छापा मार मुन्ना की जगह कामिल उर्फ मुन्ना को दबोच लिया. इतना ही नहीं, गुडवर्क की जल्दबाजी में सौरिख पुलिस उसे वारंटी मुन्ना ही समझती रही. कोर्ट में पेश करने से पहले की जाने वाली सारी कागजी कार्रवाई भी बिना उसकी कोई आईडी देखे पूरी कर ली. जब पुलिस उसे कोर्ट लेकर पहुंची तो पकड़े गए कथित वारंटी का आधार कार्ड चेक किया गया. आधार में दूसरा नाम देखकर पुलिस के होश उड़ गए और कोर्ट गेट से ही पुलिस उसे वापस ले गई और रिहा कर दिया. सौरिख थाना पुलिस से हुई बड़ी चूक की जांच शुरू करवा दी गई है. सीओ छिबरामऊ ओमकारनाथ शर्मा का कहना है कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
Tags: Bizarre news, Kannauj news, Shocking news, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 01:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed