खटारा रोडवेज बस को धक्का लगाते दिखे यात्री वीडियो हुआ वायरल

Junked Roadways Bus: वायरल वीडियो मऊ तहसील के कस्बे का बताया जा रहा है. जहां जीरो रोड रोडवेज बस बांदा से प्रयागराज जा रही थी. मऊ बस स्टॉप पर बस अचानक बंद हो गई और बस........

खटारा रोडवेज बस को धक्का लगाते दिखे यात्री वीडियो हुआ वायरल
रिपोर्ट- विकाश कुमार चित्रकूट: अभी तक आपने कार और बाइक में लोगों को धक्का लगाते हुए तो खूब देखा होगा लेकिन जब सरकारी परिवहन के साधन भी धक्के के भरोसे हो जाएं तो बात चिंता करने वाली हो जाती है. चिंता इस बात की है जिन सार्वजनिक परिवहन के भरोसे रोज हजारों लोग सफर करते हैं उन बसों के रखरखाव और यात्री की सुविधाओं पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है. इससे सरकारी बस में यात्रियों को धक्का लगाना पड़ रहा है. बस में धक्का लगाने का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. एक सरकारी रोडवेज बस के अंदर बैठे यात्रियों द्वारा बाहर उतर कर धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यात्री सरकारी रोडवेज बस को धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले का है. बस को धक्का लगाने का वीडियो वायरल बता दें कि चित्रकूट जनपद में रोडवेज विभाग की खचाड़ा बसें सड़कों पर दौड़ रही हैं. इन बसों में कभी छत से पानी चूने लगता है तो कभी इनकी खिड़कियां बंद नही होती है और कभी जाम रहती हैं तो खुलती नही हैं. बीच सड़कों पर बसें खराब हो जाती हैं. ऐसे में अब एक रोडवेज बस को यात्रियों द्वारा धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो मऊ तहसील के कस्बे का बताया जा रहा है. जहां जीरो रोड रोडवेज बस बांदा से प्रयागराज जा रही थी. मऊ बस स्टॉप पर बस अचानक बंद हो गई और बस के बंद होने पर बस को स्टार्ट करने के लिए यात्रियों द्वारा धक्का लगाया जा रहा है. यात्रियों ने वीडियो किया वायरल बता दें कि जब यात्री बस में धक्का लगा रहे थे उसी दौरान किसी यात्री ने उसका वीडियो बना लिया और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद परिवहन विभाग और उसकी खचाड़ा बसों पर लोग सवाल खड़े कर रहे हैं. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 18:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed