अद्भुत40 फीट की ऊंचाई से गिरते रसगुल्ले को मुंह से लपक लेता है ये शख्स
अद्भुत40 फीट की ऊंचाई से गिरते रसगुल्ले को मुंह से लपक लेता है ये शख्स
अनुज यादव और उनके परिवार का सपना है कि उनकी इस अनोखी कला को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए. बचपन से ही अनुज को छोटी चीजों को हवा में उछालकर मुंह में कैच करने की आदत थी.
इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले अनुज यादव का अनोखा टैलेंट अब पूरे देश में चर्चा का विषय बनता जा रहा है. इटावा की शांति कॉलोनी में रहने वाले अनुज, रसगुल्लों को 30 से 40 फीट की ऊंचाई तक हवा में उछालकर मुंह में कैच करने की अद्भुत कला में माहिर हैं. अनुज की इस कला को देखकर लोग दंग रह जाते हैं और अब उन्हें “रसगुल्ला मैन” के नाम से जाना जाने लगा है.
अनुज यादव और उनके परिवार का सपना है कि उनकी इस अनोखी कला को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जाए. बचपन से ही अनुज को छोटी चीजों को हवा में उछालकर मुंह में कैच करने की आदत थी. पहले वह मूंगफली और चने से यह कला आजमाते थे, और धीरे-धीरे उन्होंने रसगुल्ला उछालने में महारत हासिल कर ली. अब वह नियमित रूप से 30 से 40 फीट की ऊंचाई तक रसगुल्ला उछालते हैं और उसे मुंह में कैच कर लेते हैं, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.
इटावा का रसगुल्ला मैन
अनुज यादव के इस अद्वितीय टैलेंट ने उन्हें इटावा का रसगुल्ला मैन बना दिया है. एक कार्यक्रम में अनुज ने 8 से 10 रसगुल्ले उछालकर अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिससे लोग उनकी प्रतिभा के कायल हो गए. अनुज का यह टैलेंट किसी कलाबाजी से कम नहीं है, और इसी धुन के चलते वह इटावा में खास पहचान बना चुके हैं.
प्रमुख हस्तियों के सामने प्रदर्शन
अनुज यादव ने अपनी इस कला का प्रदर्शन समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सामने भी किया है. सैफई के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अनुज ने अपने टैलेंट का प्रदर्शन किया था, जिससे प्रभावित होकर अखिलेश यादव ने उन्हें कई मौकों पर सम्मानित भी किया है. इसके अलावा, अनुज ने टीवी शो “इंडिया गॉट टैलेंट” के सीजन 8 में भी अपनी कला का प्रदर्शन किया, जहां करण जौहर, मलाइका अरोड़ा और किरण खेर जैसे जजों ने भी उनकी कला की सराहना की.
10-12 साल की कठिन प्रैक्टिस का नतीजा
अनुज यादव ने यह महारत 10-12 साल की कठिन प्रैक्टिस के बाद हासिल की है. बचपन में वह चना और मूंगफली उछालकर खाने का अभ्यास करते थे, जो धीरे-धीरे रसगुल्ला उछालने तक पहुंच गया. लोकल 18 से बातचीत में अनुज ने बताया कि इस कला को हासिल करने में उन्हें लगातार प्रैक्टिस करनी पड़ी. उनके साथियों ने उन्हें चैलेंज किया था, जिसके बाद उन्होंने रसगुल्ला उछालकर खाने की प्रैक्टिस शुरू की, और अब वह इसे 30-40 फीट की ऊंचाई तक उछालने के बाद सीधे मुंह में कैद कर लेते हैं.
परिवार का समर्थन
अनुज के पिता, रामसेवक यादव, जो यूपी पुलिस में उपनिरीक्षक के पद से 2014 में रिटायर हुए हैं, अपने बेटे की इस काबिलियत से बेहद खुश हैं. जब अनुज को “इंडिया गॉट टैलेंट” के लिए मुंबई से बुलावा आया था, तो उनके पिता उनके साथ गए थे और वहां अनुज की तारीफ सुनकर गर्व महसूस किया. अनुज की बड़ी बहन, श्रीमती विजयाकुमारी, कहती हैं कि उनके भाई का सपना है कि लोग उनकी प्रतिभा को पहचानें और सम्मान करें, और गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम दर्ज हो.
पति पर गर्व
अनुज की पत्नी, श्रीमती खुशी, भी अपने पति के इस अद्वितीय टैलेंट पर गर्व महसूस करती हैं और कहती हैं कि वह अपने पति के साथ खड़ी हैं. उनका सपना है कि अनुज यादव का नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो और लोग उन्हें “रसगुल्ला मैन” के नाम से जानें और पहचानें.
Tags: Local18, Viral videoFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 09:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed