बीवी से हुआ झगड़ातो पटरी पर लेट गया युवक फिर लोगों ने ऐसे लगाई क्लास

Viral Video UP: गुस्सा आए तो कोई क्या कर सकता है? यूपी का एक शख्स तो पटरी पर ही लेट गया. जानें फिर आगे क्या-क्या हुआ.

बीवी से हुआ झगड़ातो पटरी पर लेट गया युवक फिर लोगों ने ऐसे लगाई क्लास
विकाश कुमार/चित्रकूट: ट्रेन की पटरी पर आपने रेल गाड़ी को चलते हुए देखा होगा. पर अगर इसी ट्रेन के आगे कोई इंसान आकर लेट जाए तो? सुनने में लगेगा कि यह कैसे बात है. पर ऐसा सच में हुआ है. यूपी के चित्रकूट में एक युवक को इतना गुस्सा आया कि वो ट्रेन की पटरी पर लेट गया. पता है उसे गुस्सा क्यों आया था? चलिए जानते हैं पूरा मामला. ट्रेन की पटरी पर लेट गया युवक चित्रकूट में एक युवक अपनी पत्नी से गुस्सा होकर रेलवे ट्रैक पर लेट गया. वह शख्स जिस ट्रैक पर लेटा था, उसके कुछ ही मीटर की दूरी पर ट्रेन खड़ी थी. रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के ड्राइवर ने युवक को पटरी पर लेटा देखा, तो वह ट्रेन से उतरकर उसके पास पहुंच गया. उसे रेलवे ट्रैक से हटाने का प्रयास करने लगे. देखते-देखते वहां अन्य यात्री और रेल कर्मचारी पहुंच गए. सभी लोग युवक को रेलवे ट्रैक से हटने के लिए कहते रहे, लेकिन उसने किसी की बात नहीं सुनी. बीवी से हुआ था झड़ता तो… मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. अब यह वीडियो पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.यह घटना  चित्रकूट जिले के कर्वी रेलवे स्टेशन की है. जहां पत्नी से नाराज एक युवक संपर्क क्रांति ट्रेन के आगे पटरियों पर लेटकर सुसाइड का प्रयास करने लगा. घटना कल शाम की बताई जा रही है. जानकारी के मुताबिक, द्वारकापुरी मोहल्ले का रहने वाला मिथलेश निषाद नाम का युवक पत्नी से नाराज होकर संपर्क क्रांति ट्रेन के आगे पटरियों पर लेट गया. लोगों ने कही यह बात पटरी पर लेटे शख्स को हटाने गए लोग उसे यह भी समझा रहे हैं कि खुद को खत्म करने की जगह समस्या को खत्म करने का प्रयास करें. जब समझाने बुझाने का उस शख्स पर कोई असर नहीं पड़ा, तब उसे लोग जबरदस्ती टांग कर पटरी से हटाकर ले गए. पूरी घटना वीडियो में देखी जा सकती है. फिलहाल रेलवे कर्मचारियों ने युवक को जीआरपी पुलिस कर्वी के हवाले कर दिया है. वहीं, जीआरपी पुलिस ने उसके परिजनों को बुलाकर युवक को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. Tags: Ajab Gajab, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : July 17, 2024, 17:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed