पाकिस्तान के इस खूंखार आतंकी के समर्थन में उतरा चीन यूएन में भारत के प्रस्ताव पर फिर लगाई रोक

India-China: यूएन में चीन ने पाकिस्तानी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर को संयुक्त राष्ट्र नामित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने पर रोक लगा दी. भारत-अमेरिका ने दो हफ्ते पहले अब्दुल रऊफ अजहर को आतंकियों की लिस्ट में सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव दिया था. यह आतंकी 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट के अपहरण में शामिल था

पाकिस्तान के इस खूंखार आतंकी के समर्थन में उतरा चीन यूएन में भारत के प्रस्ताव पर फिर लगाई रोक
न्यूयॉर्क: आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में चीन ने फिर से अड़ंगा डाला है. बुधवार को बीजिंग ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर अब्दुल रऊफ अजहर को संयुक्त राष्ट्र नामित अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने पर रोक लगा दी. भारत और अमेरिका ने अजहर की सूची का प्रस्ताव रखा था. यह आतंकी 1999 में इंडियन एयरलाइंस की फ्लाइट के अपहरण में शामिल था. भारत-अमेरिका ने दो हफ्ते पहले अब्दुल रऊफ अजहर को आतंकियों की लिस्ट में सूचीबद्ध किए जाने का प्रस्ताव दिया था. अब्दुल रऊफ अजहर आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का मुखिया मसूद अजहर का छोटा भाई है और भारत के सबसे वांछित आतंकियों में से एक है. हालांकि इस प्रस्ताव से 14 अन्य सदस्य देश सहमत थे कि लेकिन अकेला चीन ही इस प्रस्ताव के विरोध में खड़ा था. इस घटनाक्रम के बाद भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन को बिना किसी औचित्य के लिस्टिंग अनुरोधों पर रोक लगाने की आदत पर फटकार लगाी. यूएन में भारतीय राजदूत रुचिरा कंबोज ने कहा कि, ऐसा नहीं होना चाहिए. क्योंकि ये बेहद खेदजनक है कि दुनिया के कुछ सबसे कुख्यात आतंकवादियों के खिलाफ ठोस सबूत के बावजूद इन प्रस्तावों को रोका जा रहा है. हालांकि यह पहली बार नहीं है जब चीन ने ऐसा कदम उठाया है इससे पहले भी बीजिंग ने यूएन में पाकिस्तानी आतंकियों के खिलाफ भारत द्वारा लाए गए कई प्रस्तावों को वीटो पावर से रोक दिया है. इस साल यह दूसरी बार है जब चीन ने पाकिस्तान स्थित एक आतंकवादी को अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध करने पर चीन ने रोक लगा दी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: China, Terrorism, United nationsFIRST PUBLISHED : August 11, 2022, 15:52 IST