PM मोदी के दूत ने कर दिया काम गलवान घाटी में पीछे हटी चीन की सेना

India-China Galwan News: लद्दाख की गलवान घाटी पिछले कुछ सालों से भारत और चीन की सेना के लए अखाड़ा बनी हुई है. जून 2020 में दोनों देशों की सेनाओं के बीच झड़प में दोनों तरफ के जवान शहीद हुए थे. अब गलवान घाटी में बर्फ पिघलने के संकेत मिलने लगे हैं.

PM मोदी के दूत ने कर दिया काम गलवान घाटी में पीछे हटी चीन की सेना
बीजिंग/नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिप्‍लोमेसी का असर दिखने लगा है. भारत और चीन के बीच LAC को लेकर दशकों से विवाद चलता आ रहा है. पिछले कुछ सालों से पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी दोनों देशों के बीच विवाद और संघर्ष का नया केंद्र बन गया है. मोदी सरकार इंटरनेशनल फोरम पर गलवान घाटी से सेना को हटाने को लेकर चीन पर लगातार दबाव डालती रही है. मॉस्‍को में BRICS के सहयोगी देशों के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की बैठक में NSA अजीत डोभाल ने चीन के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से भी मुलाकात की थी. अजीत डोभाल ने चीन के अपने समकक्ष वांग यी से LAC (लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल) से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए आवश्‍यक कदम उठाने पर जोर दिया था. महत्‍वपूर्ण मुलाकात के कुछ घंटों के अंदर ही चीन के विदेश मंत्रालय ने गलवान घाटी से अपने सैनिकों को पीछे हटाने की घोषणा कर दी. चीनी विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और चीन ने रूस में हुई बैठक के दौरान द्विपक्षीय संबंधों में सुधार को लेकर माहौल बनाने के लिए मिलकर काम करने पर सहमति जताई थी. Tags: China news, India china dispute, International news, National NewsFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 22:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed