जम्मू-कश्मीर में 2 जगहों पर मुठभेड़ फायरिंग में 4 जवान घायल 2 आतंकी हुए ढेर

Kashmir Encounter: कश्मीर में इस वक्त 2 जगहों पर मुठभेड़ चल रही है. किश्तवाड़ में एक मुठभेड़ में सेना के 4 जवान फायरिंग में घायल हो गए. जबकि कठुआ में सेना ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर में 2 जगहों पर मुठभेड़ फायरिंग में 4 जवान घायल 2 आतंकी हुए ढेर
श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में सेना के चार जवान घायल हो गए. एक वरिष्ठ सैनिक अधिकारी ने बताया कि कठुआ में एक अलग मुठभेड़ में राइजिंग स्टार कोर के जवानों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया. सेना ने एक बयान में कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर किश्तवाड़ के चटरू में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान शुरू किया गया. आतंकवादियों को दोपहर को देखा गया और उनके साथ गोलाबारी शुरू हो गई. सेना ने बताया कि इसके बाद हुई गोलीबारी में सेना के चार जवान घायल हो गए. अभी ऑपरेशन जारी है. किश्तवाड़ के चटरू में सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हुई. व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि मुठभेड़ अभी भी जारी है. सूत्रों ने बताया कि किश्तवाड़ में मुठभेड़ में शामिल वही आतंकवादी जुलाई में डोडा में हुई एक अन्य मुठभेड़ से जुड़े हैं. जिसमें एक अधिकारी समेत चार जवान मारे गए थे. ये मुठभेड़ें 18 सितंबर को चिनाब घाटी इलाके के डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों में फैले आठ विधानसभा क्षेत्रों और दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग, पुलवामा, शोपियां और कुलगाम जिलों की 16 सीटों पर मतदान से कुछ दिन पहले हुईं हैं. जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में क्रमशः दूसरे और तीसरे चरण में 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा. Tags: Indian army, Jammu and kashmir, Jammu and kashmir encounter, Jammu Kashmir TerroristFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 22:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed