ठेला लेकर सड़कों पर क्यों निकल जाता है यह रिटायर्ड IPS रोज उठाता है कचरा
88 वर्षीय रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी इंदरजीत सिंह सिद्धू रोज सुबह 6 बजे एक साइकिल ठेला लेकर निकलते हैं और चुपचाप कचरा उठाते हैं... इस दौरान उन्हें देखकर कोई यह नहीं कह सकता है कि वह कोई रिटायर्ड आईपीएस हैं. आनंद महिंद्रा ने भी इनका वीडियो शेयर कर तारीफ की है.
