तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर हवा में उछलकर कई फीट दूर गिरा बुजुर्ग

Noida Accident: नोएडा में रौंगटे खड़े कर देने वाला हादसा हो गया. यहां एक बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक के लिये निकले थे, लेकिन एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग हवा में उछलकर कई फीट दूर सड़क पर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हो रहा है.

तेज रफ्तार कार ने मारी जोरदार टक्कर हवा में उछलकर कई फीट दूर गिरा बुजुर्ग
नोएडा. देशभर में हर दिन हादसे की खबरे सामने आती हैं, लेकिन नोएडा में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां सुबह-सुबह टहलने निकले बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इससे बुजुर्ग हवा में उछलकर कई फीट दूर जाकर जमीन पर धड़ाम से गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. हादसे का वीडियो सामने आया है. नोएडा की कंचनजंगा मार्केट के पास रविवार सुबह साढ़े पांच बजे के करीब हादसा हो गया. यहां एक बेकाबू कार की टक्कर से घायल बुजुर्ग की मौत हो गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बुजुर्ग हवा में लहराते हुए कई फीट दूर जाकर गिरा. करीब दो मिनट का हादसे का वीडियो सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. मृतक के बेटे ने अज्ञात चालक के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में शिकायत दी है. यह भी पढ़ेंः रेलवे फाटक हो गया था बंद, अचानक सनसनाती आई पिकअप, फिर ट्रेन ड्राइवर को लगाने पड़े ब्रेक पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-53 निवासी प्रदीप कुमार साह ने बताया कि वर्तमान में वह परिवार के साथ सेक्टर-53 में रहते हैं. प्रदीप के पिता जनक देव रोजाना की तरह रविवार को साढ़े पांच बजे टहलते निकले थे. वह टहलने के बाद अक्सर दूध लेकर घर आते थे. जब वह कंचनजंगा मार्केट स्थित मदर डेयरी से दूध लेकर काफी देर तक नहीं लौटे तो प्रदीप ने उन्हें तलाशना शुरू किया. इसी दौरान प्रदीप ने देखा कि उसके पिता कंचनजंगा मार्केट में ही सड़क के किनारे लहूलुहान हालत में मृत पड़े हुए हैं. स्थानीय लोगों ने शिकायतकर्ता को बताया कि अज्ञात वाहन का चालक जनक देव को टक्कर मारकर फरार हो गया है. आरोप है कि प्रदीप और उसके परिवार के अन्य सदस्य घंटों केस दर्ज कराने के लिए चौकी और थाने के चक्कर लगाते रहे. डीसीपी विद्यासागर मिश्र ने बताया कि मृतक के बेटे की शिकायत पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है. कार चालक की पहचान और उसकी गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित कर दी गई है. हादसे का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें दिख रहा है कि एक बुजुर्ग पैदल ही जा रहा है. थोड़ी ही देर बाद एक तेज रफ्तार ऑडी कार बुजुर्ग की तरफ आते हुए दिखती है. देखते ही देखते कार चालक सामने आ रहे बुजुर्ग को टक्कर मार देता है. बुजुर्ग काफी देर तक हवा में लहराते हुए जमीन पर गिरता है और उसकी मौके पर ही मौत हो जाती है. सिर के बल गिरने से बुजुर्ग ने तुरंत ही दम तोड़ दिया है. वीडियो घटनास्थल के आसपास स्थित दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है. स्थानीय लोग घटना के समय चालक के नशे में होने की बात कह रहे हैं. Tags: Car accident, Greater noida news, Noida newsFIRST PUBLISHED : May 27, 2024, 11:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed