SSC CGL 2024 नोटिफिकेशन जारी परीक्षा पास करके कहां मिलेगी सरकारी नौकरी

SSC CGL 2024 Notification: लंबे इंतजार के बाद एसएससी सीजीएल 2024 नोटिफिकेशन जारी हो गया है. एसएससी सीजीएल के जरिए सरकारी नौकरी हासिल करना चाहते हैं तो बिना देरी के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. जानिए एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा पास करके किन पदों पर सरकारी नौकरी मिल सकती है.

SSC CGL 2024 नोटिफिकेशन जारी परीक्षा पास करके कहां मिलेगी सरकारी नौकरी
नई दिल्ली (SSC CGL 2024 Notification). कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जामिनेशन (CGL 2024) का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. एसएससी सीजीएल 2024 नोटिफिकेशन पीडीएफ ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर चेक कर सकते हैं. इच्छुक उम्मीदवारों को इस परीक्षा के लिए आवेदन भी इसी वेबसाइट पर करना होगा. एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के जरिए किन पदों पर सरकारी भर्ती की जाएगी? हर साल बड़ी संख्या में युवा सरकारी नौकरी की चाह में एसएससी सीजीएल परीक्षा देते हैं (SSC CGL Exam). इस परीक्षा के जरिए विभिन्न विभागों में कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती की जाती है. एसएससी सीजीएल परीक्षा 2024 के लिए आवेदन 24 जून, 2024 से शुरू हो गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी 25 जुलाई, 2024 तक एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके जरिए ग्रुप बी गैजेटेड और नॉन गैजेटेड पदों पर और ग्रुप सी स्टाफ पदों पर योग्य कैंडीडेट्स का चयन किया जाएगा. SSC CGL 2024 Exam: एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा कब होगी? कर्मचारी चयन आयोग ने फिल्हाल एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा डेट का नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है. लेकिन माना जा रहा है कि एसएससी सीजीएल 2024 टियर 1 परीक्षा सितंबर या अक्टूबर में आयोजित की जा सकती है (SSC CGL 2024 Exam Date). यह परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड होगी और इसके लिए देशभर में एग्जाम सेंटर्स बनाए जाएंगे. इसकी सूचना जल्द ही स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएगी. SSC CGL Eligibility Criteria: एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा कौन दे सकता है? हर साल 20 लाख से ज्यादा युवा एसएससी सीजीएल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. एसएससी सीजीएल 2024 वैकेंसी पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है. एसएससी सरकारी नौकरी के लिए 18 से 32 साल की उम्र तक के कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. बता दें कि पहले एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा होगी. उसमें चुने गए कैंडिडेट्स टियर 2 परीक्षा देंगे. एसएससी सीजीएल 2024 एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है. SSC CGL 2024 Vacancy Department Wise Details: एसएससी सीजीएल परीक्षा पास करके कहां मिलेगी नौकरी? एसएससी सीजीएल 2024 परीक्षा पास करके विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी मिल सकती है. उनकी डिटेल्स आप नीचे टेबल में चेक कर सकते हैं. विभागपदइंडियन ऑडिट एंव अकाउंट डिपार्टमेंटअसिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर/असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसरसेंट्रल सेक्रेटरिएट सर्विसअसिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरइंटेलिजेंस ब्यूरो (IB)असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसररेलवे मंत्रालयअसिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरविदेश मंत्रालयअसिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरAFHQअसिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरइलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयअसिस्टेंट सेक्शन ऑफिसरअन्य विभाग और संगठनअसिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंटCBDTGST इंस्पेक्टर, प्रिवेंटिव ऑफिसर, एग्जामिनर इंस्पेक्टरप्रवर्तन निदेशालय (ED)राजस्व विभाग सहायक प्रवर्तन अधिकारीCBIसब इंस्पेक्टरकेंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरोसब इंस्पेक्टर (SI)/ असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI)इंडियन कोस्ट गार्डइंस्पेक्टरNCLATअसिस्टेंटNHRCरिसर्च असिस्टेंटऑफिसर C & AGडिवीजनल अकाउंटेंटNIAसब इंस्पेक्टरM/O Statistics & Program Implementationजूनियर स्टेटिस्टिकल ऑफिसर (JSO)रजिस्ट्रार जनरल ऑफ इंडियास्टेटिस्टिकल इनवेस्टिगेटर ग्रेड IIOffices under C & AGऑडिटरअन्य मंत्रालय और विभागअकाउंटेंट/ जूनियर अकाउंटेंटइलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालयसीनियर सेक्रेटरिएट असिस्टेंट/ अपर डिवीजन क्लर्ककेंद्रीय सरकारी अफसरसीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंटCBICटैक्स असिस्टेंट Tags: Central Govt Jobs, Sarkari Naukri, SSC exam, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : June 25, 2024, 07:43 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed