Business News Live Blog डॉलर फिर हो रहा मजबूत क्या आज लुढ़केगा सोने का भाव पढ़ें बिजनेस की बड़ी खबरें
Business News Live Blog डॉलर फिर हो रहा मजबूत क्या आज लुढ़केगा सोने का भाव पढ़ें बिजनेस की बड़ी खबरें
लगातार बढ़त बना रहा शेयर बाजार पिछले सत्र में बड़ी गिरावट के बाद से दबाव में है और आज भी बाजार में गिरावट के पूरे आसार दिख रहे हैं. अगर निवेशकों ने आज भी बिकवाली की तो सेंसेक्स 60 हजार के अपने स्तर से और दूर चला जाएगा. दूसरी, ओर डॉलर में मजबूती की वजह से सोने के भाव पर भी दबाव दिखने लगा है.
हाइलाइट्समहाराष्ट्र में राजनीतिक रूप से सक्रिय रहा दही हांड़ी कार्यक्रम CM एकनाथ शिंदे ने दही हांड़ी को दिया साहसिक खेल का दर्जा अकेले मुंबई में BJP ने 300 से अधिक जगहों पर कराया दही हांड़ी कार्यक्रम
मुंबई. कोरोनो वायरस से संबंधित सभी प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद ‘दही हांडी’ उत्सव महाराष्ट्र में बड़े पैमाने पर मनाया गया. अकेले मुंबई में ही 4000 से अधिक जगहों पर दही हांड़ी का कार्यक्रम किया गया था. राज्य में जगह जगह भक्तों के समूह दही से भरी हुई मटकी फोड़ने को लेकर चर्चा में रहते हैं. इस बार महाराष्ट्र की बहुचर्चित दही हांडी प्रतियोगिता में लाखों रूपए के इनाम से लेकर विदेश की यात्रा करने तक का ऑफर दही हांड़ी फोड़ने वाले समूहों को दिया जा रहा था.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र में दही हांड़ी प्रतियोगिता की धूम को देखते हुए दही हांडी को ‘साहसिक खेल’ का दर्जा देने का फैसला किया है. इस फैसले के बाद अब राज्य में दही हांड़ी प्रतियोगिता में शामिल होने वाले लोगों को सरकारी नौकरियों में स्पोर्ट्स कोटा का लाभ भी मिल सकेगा.
55 लाख का था इनाम
दो साल बाद हो रहे इस आयोजन में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने इस साल कुल 55 लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की थी. वहीं मनसे के ठाणे और पालघर के अध्यक्ष अविनाश जाधव ने विजेता टीम को पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में 11 लाख रूपए और विश्व रिकॉर्ड की बराबरी करने वाली टीम को स्पेन जाने का ऑफर दिया था.
BJP ने 300 जगहों पर संपन्न किया कार्यक्रम
बीजेपी ने शिवसेना के गढ़ में खुद को मजबूत करने के लिए पूरे मुंबई में 300 से अधिक दही हांडी कार्यक्रम आयोजित किये थे. शिवसेना की राजनीति में सेंध लगाने में जुटी BJP ने सबसे बड़ा आयोजन आदित्य ठाकरे के गृह क्षेत्र वर्ली के जंबोरी मैदान में किया. वहीं शिवसेना ने अपने सेना भवन मुख्यालय के सामने ‘निष्ठा दही हांडी’ का आयोजन किया था.
दही हांड़ी कार्यक्रम के बावजूद घटे कोरोना केस
राज्य में रविवार को कोरोना के कुल 1,832 मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं इस दौरान दो लोगों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया. एक दिन पहले, राज्य में 1,855 कोरोना के नए मरीज और दो लोगों के मरने की पुष्टि हुई थी. नए मामलों में से, मुंबई में 1,259, पुणे में 295, नाशिक में 78, नागपुर में 100, कोल्हापुर में 39, लातूर में 32, औरंगाबाद में 16 और अकोला में 13 मामले आये हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Corona cases in maharashtra, Dahi HandiFIRST PUBLISHED : August 22, 2022, 09:13 IST