नाकाम हुए पाक के नापाक इरादे BSF ने संदिग्ध को किया ढेर हथियार भी हुए बरामद
नाकाम हुए पाक के नापाक इरादे BSF ने संदिग्ध को किया ढेर हथियार भी हुए बरामद
पाकिस्तान की तरफ से हुई नापाक कोशिशों को बीएसएफ ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है. कार्रवाई के दौरान, बीएसएफ ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया है. इसके अलावा… विस्तृत खबर के लिए पढ़ें आगे...
Infiltration from Pakistan: पाकिस्तान की तरफ से लगातार हो रही नापाक कोशिशों को बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने एक बार फिर नाकाम कर दिया है. इस बार बीएसएफ ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए घुसपैठ की कोशिश कर रहे एक घुसपैठिए को मार गिराया है. जबकि, एक अन्य घुसपैठिए को धर दबोचा गया है. इसके अलावा, बीएसएफ ने भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर भारी तादाद में हथियार भी बरामद किए हैं.
पहला मामला, भारत-पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे पंजाब के फाजिल्का जिले के सरदारपुरा गांव का है. रात्रि करीब 9:30 बजे बीएसएफ के सतर्क जवानों की नजर बॉर्डर पर लगी फेंसिंग को पार करने की कोशिश कर रहे एक संदिग्ध पर गई. बॉर्डर पर हाई अलर्ट सिचुएशन और मौके के हालात को देखते हुए बीएसएफ के जवानों ने संदिग्ध घुसपैठिए को चेतावनी जारी की, लेकिन वह नहीं रुका. जिसके बाद, बीएसएफ के जवानों गोली मार उसे वहीं पर ढेर कर दिया. यह भी पढ़ें: जैसे ही मुंह से निकला हिंदी का शब्द… चढ़ गई अफसर की त्यौरी, पूछताछ के बाद यात्री हुआ अरेस्ट… रूस से आए एक यात्री से इमिग्रेशन अधिकारी ने कुछ औपचारिक सवाल पूछे. इस सवालों का जवाब जैसे ही यात्री ने हिंदी में दिया, इमिग्रेशन अधिकारी को त्यौरियां चढ़ गई. इस यात्री से पहले लंबी पूछताछ हुई और फिर गिरफ्तार कर लिया गया. क्या था पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
दूसरा मामला, पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर का है. बीएसएफ के जवानों को इंटरनेशनल बॉर्डर और बॉर्डर सिक्योरिटी फेंस के बीच संदिग्ध गतिविधि नजर आई. बीएसएफ के जवानों ने तत्काल चेतावनी जारी करते हुए संदिग्ध को सरेंडर करने के लिए कहा. जिसपर संदिग्ध ने वापस पाकिस्तान की तरफ भागने की कोशिश की. घुसपैठिया अपने मंसूबे में सफल होता, इससे पहले बीएसएफ के जवानों ने उसे धर दबोचा. संदिग्ध घुसपैठिए से बीएसएफ सहित अन्य केंद्रीय एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं.
वहीं तीसरा मामला, इंडो-पाक बॉर्डर की सीमा पर बसे अमृतसर के निसोके गांव का है. बीएसएफ ने इंटेलिजेंस इनपुट के आधार पर गांव के सीमावर्ती इलाके में तलाशी अभियान चलाया था. तलाशी अभियान के दौरान, बीएसएफ ने सुबह करीब 7:30 बजे एक ड्रोन, दो पिस्टल, 4 मैगजीन, 40 राउंड कारतूस बरामद किए हैं. इसके अलावा, चार इलुमिनेटिंग स्टिक्स भी मौके से बरामद की गई हैं. मौके से बरामद किया गया ड्रोन चीन में बना हुआ DJI Matrice 300 RTK है. इस तरह, पाकिस्तान की तरफ से बीते दिन हुई तीन नापाक कोशिशों को नाकाम कर दिया है. यह भी पढ़ें: 11 साल के बच्चे ने CISF को दिखाया आइना, किया कुछ ऐसा, हलक में अटकीं तमाम सुरक्षा एजेंसियों की सांसें… देश के संवेदनशील एयरपोर्ट में गिने जाने वाले अहमदाबाद एयरपोर्ट से सुरक्षा में चूक का बड़ा मामला सामने आया है. इस बार, 11 साल के एक बच्चे ने सुरक्षा एजेंसियों को आइना दिखाया है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए क्लिक करें.
सीमा सुरक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से लगातार आतंकियों की घुसपैठ भारत में कराने की कोशिश की जा रही है. साथ ही, ड्रोन के जरिए हथियारों को लगातार भेजने की कोशिश की जा रही है. वहीं, इन आतंकियों की आर्थिक मदद के लिए ड्रोन के जरिए लगातार ड्रग्स भेजने की कोशिश भी की जा रही है. इन ड्रग्स को बेचकर आतंकियों के लिए आर्थिक मदद एकत्रित की जाती है. सीमा पर तैनात जवानों ने पाकिस्तान की तरफ से हो रही हर कोशिश को सफलतापूर्वक नाकाम किया है.
Tags: BSF, Punjab newsFIRST PUBLISHED : July 5, 2024, 12:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed