पिता चलाते हैं दुकान बेटी ने रच दिया इतिहास सृष्टि ने शूटिंग में जीता कांस्य

Medal in Shooting: अमरेली के खेल परिसर के छात्रों ने मेहनत और लगन से राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. स्कूल और परिवार के सहयोग ने उनके सपनों को पंख दिए हैं. उनकी सफलता अन्य विद्यार्थियों को प्रेरित कर रही है.

पिता चलाते हैं दुकान बेटी ने रच दिया इतिहास सृष्टि ने शूटिंग में जीता कांस्य
अमरेली जिले के खेल परिसर के विद्यार्थियों ने अपनी मेहनत और लगन से राष्ट्रीय स्तर पर राइफल शूटिंग में कांस्य पदक जीता है. गुजरात राज्य में स्वर्ण पदक के साथ प्रथम स्थान पाने के बाद इन विद्यार्थियों ने इंदौर में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अपने प्रदर्शन से कांस्य पदक हासिल किया. सृष्टि बंभनिया का सफर बंभनिया सृष्टि, जो डीएलएसएस स्कूल में 11वीं कक्षा की छात्रा हैं, राइफल शूटिंग में अपनी प्रतिभा से सभी का ध्यान खींच रही हैं. सृष्टि ने बताया कि उन्होंने जिला स्तर पर गोल्ड मेडल और पहला स्थान हासिल किया. इसके बाद राज्य स्तर पर उन्होंने गुजरात का प्रतिनिधित्व किया और स्वर्ण पदक जीता. इस उपलब्धि ने उन्हें इंदौर में राष्ट्रीय स्तर पर गुजरात का प्रतिनिधित्व करने का अवसर दिलाया. परिवार और स्कूल का योगदान सृष्टि, जो गिर सोमनाथ जिले के देलवाड़ा गांव से ताल्लुक रखती हैं, वर्तमान में अमरेली के एक स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं. उनके पिता किराने की दुकान चलाते हैं. सृष्टि ने कहा, “मेरे पिता और स्कूल स्टाफ का मुझे पूरा सहयोग मिला. उनकी मदद से मैं शूटिंग में बेहतर प्रदर्शन कर पाई. मैं भविष्य में भारत के लिए खेलने और और भी ऊंचे मुकाम हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हूं.” स्कूल की विशेषताएं डीएलएसएस कैंपस के निदेशक वसंतभाई पटेल ने बताया कि शांताबेन हरिभाई गजेरा जिला स्तरीय स्पोर्ट्स स्कूल में छात्रों को सुबह और शाम के समय अभ्यास करने का अवसर मिलता है. यहां शैक्षणिक कार्यों के बाद प्रशिक्षकों द्वारा छात्रों को मार्गदर्शन और कोचिंग दी जाती है. खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन की परंपरा इस स्कूल के छात्र एथलेटिक्स, हैंडबॉल और अन्य खेलों में भी भाग लेते हैं. पिछले आठ वर्षों से यहां के विद्यार्थी हर साल 1 से 4 पदक जीतते हैं. स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक जीतकर वे अपने स्कूल और जिले का नाम रोशन कर रहे हैं. Tags: Gujarat, Local18, Special ProjectFIRST PUBLISHED : January 5, 2025, 14:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed