राष्ट्रपति भवन से जुड़ी नई किताबों में आखिर क्या है खास

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चार किताबें भेंट कीं.

राष्ट्रपति भवन से जुड़ी नई किताबों में आखिर क्या है खास
नई दिल्ली. भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चार किताबें भेंट कीं. इससे पहले इन पुस्तकों का लोकार्पण राष्ट्रपति भवन में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान, सूचना एवं प्रसारण तथा संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन और सचिव सूचना एवं प्रसारण संजय जाजू ने किया था. प्रकाशन विभाग निदेशालय द्वारा इन पुस्तकों को प्रकाशित किया गया है. इस अवसर पर बोलते हुए केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज विमोचित पुस्तकें भारतीय गणतंत्र के प्रतीक राष्ट्रपति भवन की विरासत का एक समृद्ध चित्रपट हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के पूर्व भाषणों का संकलन हमारे लोकतंत्र और पूरे समाज के लिए एक खजाना है. विंग्स टू अवर होप्स: इस पुस्तक में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में विभिन्न अवसरों पर दिए गए भाषणों को संकलित किया गया है. इस अवधि- जुलाई 2022-जुलाई 2023- के दौरान राष्ट्रपति मुर्मू मुखर रही हैं और उन्होंने विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए हैं, जिससे वे अपनी सादगी, विचारशीलता और विद्वता के माध्यम से देश के लोगों के बीच लोकप्रिय हुई हैं. राष्ट्र के जीवन के विभिन्न पहलुओं को छूने के अलावा, ये भाषण प्रथम नागरिक की सहज प्रकृति को भी रेखांकित करते हैं, जो जनता तक पहुंचकर उन्हें आशा प्रदान करती है. प्रकाशन विभाग द्वारा प्रकाशित इस पुस्तक में 75 भाषण हैं, जिन्हें ग्यारह खंडों में बांटा गया है- राष्ट्र को संबोधन, शिक्षा- सशक्तिकरण की कुंजी, लोक सेवकों को कर्तव्य पथ पर मार्गदर्शन, हमारी सेनाएं हमारा गौरव, संविधान और कानून की भावना, उत्कृष्टता को पुरस्कृत करना, वैश्विक पहुंच, विविधता और समृद्ध संस्कृति का उत्सव मनाना, सतत विकास के लिए नवाचार और प्रौद्योगिकी, अतीत का संरक्षण, भविष्य को सुरक्षित करना, और महिला-नेतृत्व वाले विकास को प्रोत्साहित करना. राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए रजिस्ट्रेशन जारी, राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, 15 जुलाई है आखिरी तारीख ‘राष्ट्रपति भवन: विरासत वर्तमान से मिलती है’:यह राष्ट्रपति भवन का गहन अन्वेषण है, जो इसके इतिहास, विरासत और वास्तुकला की भव्यता का पता लगाता है. यह पुस्तक पाठकों को राष्ट्रपति भवन की भव्यता, इसकी अवधारणा से लेकर भारत के राष्ट्रपति के आधिकारिक निवास के रूप में इसकी वर्तमान स्थिति तक की एक अंतरंग झलक प्रदान करती है. यह पुस्तक भारत के सबसे प्रतिष्ठित स्थलों में से एक, राष्ट्रपति भवन को श्रद्धांजलि है, जो देश की समृद्ध वास्तुकला विरासत और इसके जीवंत वर्तमान का प्रमाण है. ‘विंग्स टू अवर होप्स’, ‘आशाओं की उड़ान’; ‘कहानी राष्ट्रपति भवन की’; और ‘राष्ट्रपति भवन: विरासत वर्तमान से मिलती है’ किताब की पहली कापी राष्ट्रपति को दी गई. Tags: CM Shivraj Singh Chouhan, Draupadi murmu, President Draupadi MurmuFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 07:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed