खेत में कंटीली तारों में छोड़ा था करंट मजदूरी के लिए जा महिला-पुरुष की मौत

Karnal News: हरियाणा के करनाल में हादसा हुआ है और दो लोगों की मौत हुई है. इंसार और रामकली ने तारों से बचकर खेत क्रॉस करना चाहा तो दोनों ने कंटीली तारों को छू लिया और करंट का एक जोरदार झटका लगा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.

खेत में कंटीली तारों में छोड़ा था करंट मजदूरी के लिए जा महिला-पुरुष की मौत
करनाल.  हरियाणा के करनाल जिला के घरौंडा थाना क्षेत्र में दो मजदूरों की करंट लगने से मौत हो गई. मृतकों में एक महिला भी शामिल है. आरोप है कि खेत के मालिक ने कंटीली तारों में करंट छोड़ा हुआ था. इस दौरान जब महिला और पुरुष दोनों खेत को क्रॉस कर रहे थे, तभी उन्होंने तार कंटीली तारों को छू लिया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद आसपास हड़कंप मच गया. घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय में भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार, राणा माजरा निवासी इंसार और रामकली उर्फ कटारो देवी मजदूरी का काम करते थे. रामकली शादी के बाद से ही गांव में रह रही थी और मजदूरी करके पेट पाल रही थी. इंसार  और रामकली खेतों के अंदर काम करने के लिए गए थे और उनके आगे और भी मजदूर चल रहे थे. इस दौरान खेत में जाते वक्त आगे चल रहे लोगों को भी थोड़ा सा करंट लगा था, लेकिन वे दूसरों को सावधान करते हुए तारों से बचकर निकले. लेकिन इंसार और रामकली काफी पीछे थे और उन्हें इस बात का पता नहीं चला कि कंटीली तारों में खेत के मालिक ने करंट छोड़ा है. जैसे ही इंसार और रामकली ने तारों से बचकर खेत क्रॉस करना चाहा तो दोनों ने कंटीली तारों को छू लिया और करंट का एक जोरदार झटका लगा और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जांच अधिकारी प्रवीन कुमार ने बताया कि गांव राणा माजरा के दो मजदूरों की मौत हुई है और करंट लगने से जान गई है. मृतकों में महिला और दूसरा पुरूष हैं और दोनों ही अलग अलग परिवारों से है. महिला यहां पर अपने मायके में ही रहती थी. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस आरोपी के खिलाफ जांच कर रही है. Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Karnal crime news, Karnal newsFIRST PUBLISHED : July 19, 2024, 07:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed