आतंकी यासिन मलिक के खिलाफ मुख्य गवाह समेत सभी ने दर्ज कराए बयान जानें अब क्या होगा
आतंकी यासिन मलिक के खिलाफ मुख्य गवाह समेत सभी ने दर्ज कराए बयान जानें अब क्या होगा
Yasin Malik : जम्मू-कश्मीर में 30 साल पहले साल 1990 में कश्मीर में हुए वायुसेना के पांच अधिकारियों की हत्या के मामले में टाडा कोर्ट जम्मू ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के संस्थापक यासीन मलिक सहित सात अन्य पर आरोप तय कर दिए हैं.
जम्मू : भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के अधिकारियों की हत्या के मामले में आज अलगाववादी नेता यासीन मलिक (Yasin Malik) के खिलाफ जम्मू की टाडा कोर्ट में सुनवाई हुई. अब अगली तारीख 23 नवबंर की रखी गई है. आज मुख्य गवाह समेत सभी के ब्यान दर्ज कर लिए हैं. माना जा रहा है कि पहले से ही ऊम्रकैद की सजा काट रहे जम्मू-कश्मीर लिबेरशन फ्रंट के संस्थापक आतंकी यासीन मलिक की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. आज यासिन मलिक फिर वर्चुयली तौर पर पेश हुआ, क्योंकि तिहाड़ जेल प्रशासन ने उसे खुद पेश होने की अर्जी को मानने से इनकार कर दिया था.
1990 में फ्रंट आतंकियों ने वायुसेना के चार अधिकारियों की हत्या कर दी थी
जम्मू-कश्मीर में 30 साल पहले साल 1990 में कश्मीर में हुए वायुसेना के पांच अधिकारियों की हत्या के मामले में टाडा कोर्ट जम्मू ने जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के संस्थापक यासीन मलिक सहित सात अन्य पर आरोप तय कर दिए हैं. इस मामले में कोर्ट ने यासीन मलिक के अलावा अली मुहम्मद मीर, मंजूर अहमद सोफी उर्फ मुश्तफा, जावेद अहमद मीर उर्फ नालका, नाना जी उर्फ सलीम, जावेद अहमद जरगर व शौकत अहमद बख्शी पर आरोप तय किए हैं.
यासीन पर लगे बड़े आरोप
सुनवाई के दौरान यासीन अपने गुनाह कबूल कर चुका है. मलिक पर 25 जनवरी 1990 को श्रीनगर में वायुसेना के जवानों पर हमला करने का आरोप है. इस घटना में 40 लोग घायल हुए थे, जबकि चार जवान शहीद हो गए थे. स्क्वाड्रन लीडर रवि खन्ना उनमें से एक थे. यह सभी एयरपोर्ट जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहे थे, तभी आतंकियों ने उन पर हमला कर दिया था. मलिक ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में भी इस बात का जिक्र किया था.
इसके साथ ही उस पर पाकिस्तानी आतंकियों के साथ संबंध रखने के आरोप भी हैं. साथ ही जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी रूबिया सईद के अपहरण के भी आरोप लगे हैं. 1990 में कश्मीरी पंडितों की हत्या कर उन्हें घाटी छोड़ने पर मजबूर करने में भी यासीन की महत्वपूर्ण भूमिका रही.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jammu, Jammu kashmirFIRST PUBLISHED : October 19, 2022, 13:44 IST