लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के ठीक अगले दिन से ही पीएम मोदी ने अपनी दिनचर्या ऐसी शुरू की, जिससे साफ हो गया कि नंबरों के खेल में वो अपने एजेंडे से डिगने वाले नहीं हैं. 5 जून की सुबह पीएम मोदी नवें विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिल्ली के बुद्ध जयंती पार्क में एक पौधा लगाकर ‘एक पेड़ मां के नाम’ कैंपेन की शुरुआत की. पीएम मोदी का ये नया कैपेन है, देश भर में एक ऐसा जन आंदोलन बनाना जिसमें लोग आगे आएं और पूरे देश में एक करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाएं. कुछ ऐसी ही शुरुआत उन्होंने 2014 में की थी, जब उन्होंने स्वच्छता आंदोलन का ऐलान किया था. जिसे बड़े बुढ़े तो क्या, बच्चों ने भी अपनाया. नतीजे आने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने अपनी मां को याद करते हुए कहा था, ‘आज का ये पल निजी तौर पर मेरे लिए भी भावुक करने वाला पल है, मेरी मां के जाने के बाद का पहला चुनाव है, लेकिन देश की कोटि कोटि माताओं और बहनों ने उन्हें अपना स्नेह और आशीर्वाद दिया है जो ये आंकड़ों में नहीं दिख सकता है. देश की महिलाओं ने वोटिंग के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं. यही उनके मन मस्तिष्क में रचा बसा है. तभी शुरुआत एक भावुक मुद्दे से की, एक पेड़ मां के नाम’
एनडीए को स्पष्ट जनादेश
सच्चाई तो यही है कि जनता ने बीजेपी की सीटें भले ही कम कर दी हों, लेकिन एनडीए के लिए तो जनादेश दे ही दिया. 290 पार का जनादेश मोदी सरकार के तीसरे टर्म को आसानी से नैय्या पार लगा देगा. ये बात और है कि यूपी, राजस्थान, महाराष्ट्र में पीएम मोदी के लिए ये जानना जरूरी होगा कि आखिरी चूक हुई तो कहां? जाहिर है, हारने पर दोषारोपण का दौर चलता ही रहता है लेकिन पीएम मोदी का नाम और मेहनत के बावजूद चंद राज्यों में झटका दर्शाता है कि जरूरत उनकी भी है, जिनके कान जमीन से लगे हों. तय है मंथन होगा ही, क्योंकि लक्ष्य विकसित भारत 2047 का है… तो थोड़ा कोर्स करेक्शन करना ही होगा जिसमें पीएम मोदी खासे माहिर हैं.
दुनिया भर से आ रहे बधाई संदेश
10 सालों में पीएम मोदी ने दुनिया भर में भारत का डंका बजाया है और ऱाष्ट्राध्यक्षों से दोस्ती गांठी है. उसका असर ये रहा कि दुनिया भर से शासनाध्यक्षों से बधाई का तांता लगना शुरू हो गया. सबसे पहले ट्वीट करने वालों में इटली की प्रधानमंत्री जियॉर्जिया मेलोनी रहीं. उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए लिखा कि आपके अच्छे काम और जीत के लिए बधाई. मॉरीशस के प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने बधाई देते हुए कहा कि ये ऐतिहासिक तीसरा टर्म शानदार है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र में आपके नेतृत्व में मिली ये जीत खास है. भूटान के पीएम शेरिंग टोबगे ने लिखा कि दुनिया के सबसे बड़े चुनावों में तीसरी बार लगातार जीतना ऐतिहासिक है और आप भारत को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. नेपाल के पीएम कॉमरेड प्रचंड ने लिखा कि वो प्रसन्न हैं दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रक्रिया के सफलतापूर्वक पूरे होने से. श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे कहते हैं कि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की जीत साबित करती है कि भारतीय जनता मोदी के नेतृत्व में हो रही तरक्की पर कितना भरोसा करती है.
नतीजों के बाद पीएम का पहला संदेश-भ्रष्टाचार को जड़ से उखाड़ना
पीएम का पहला संदेश ही ऐसा था जो उनके कमिटमेंट को और सुदृढ़ कर रहा था. पीएम ने बीजेपी मुख्यालय पर कहा कि भ्रष्टाचार पर लगातार तेज प्रहार जारी रहेगा. डिजिटल इंडिया ने भी भ्रष्टाचार के अनेक रास्ते बंद किए हैं लेकिन लड़ाई दिनोंदिन कठिन होती जा रही है. पीएम मोदी ने भ्रष्टाचारियों के बचाव में खड़े होने वाले नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि जब राजनीति के लिए भ्रष्टाचार का महिमामंडन शुरू हो जाए तो निर्लज्जता की सीमा पार हो जाती है. पीएम मोदी का कड़ा संदेश यही था कि तीसरे कार्यकाल में हर तरह के करप्शन को जड़ से उखाड़ना मोदी सरकार का लक्ष्य रहेगा.
पीएम का दूसरा संदेश-देशवासी 2 कदम चलेंगे तो मोदी 4 कदम चलेगा
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे विरोधी एकजुट होकर भी उतनी सीटें नहीं ला पाए जितनी बीजेपी ने अकेली जीतीं. मोदी ने अपने कार्यकर्ताओं और देशवासियों से कहा कि उनका बहाया पसीना मोदी को निरंतर काम करने की प्रेरणा देता है. अगर आप 10 घंटे काम करेंगे तो मोदी 15 घंटे काम करेगा. आप 2 कदम चलेंगे तो मोदी 4 कदम चलेगा. हम देशवासी मिलकर चलेंगे और देश को आगे बढ़ाएंगे. एनडीए सरकार की प्रतिबद्धता हर वर्ग के विकास की रही है. ये मोदी की गारंटी है.
पीएम का तीसरा संदेश-जनादेश के कई पहलू हैं
विपक्ष लगा है इसे पीएम मोदी की हार बताने में, लेकिन हर चुनाव के बाद बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करने की परंपरा को जारी रखते हुए पीएम मोदी ने खुद संदेश दिया कि इस जनादेश के कई पहलू हैं. पीएम मोदी ने कहा, 1962 के बाद पहली बार कोई सरकार अपने दो कार्यकाल पूरे करने के बाद लगातार तीसरी बार वापस आई है. राज्यों में विधानसभा के जहां चुनाव हुए वहां एनडीए को भव्य विजय मिली. अरुणाचल, आंध्र प्रदेश, ओडिशा हो या फिर सिक्किम, सभी जगहों से कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है. उनको तो जमानत बचाना भी मुश्किल हो गया होगा. बीजेपी ओडिशा में सरकार बनाने जा रही है. वहां बीजेपी का मुख्यमंत्री होगा. बीजेपी ने केरल में सीट जीती है. केरल के कार्यकर्ताओं ने पीढ़ियों से काफी बलिदान दिया है. तेलंगाना में हमारी संख्या दोगुनी हो गई है. कई राज्यों में हमने क्लीन स्वीप भी किया है. वहां की जनता का आभार और भरोसा दिलाता हूं कि केंद्र सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जनता के आभारी हैं कि हम पर पूर्ण विश्वास जताया है. दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की जीत है. विकसित भारत के प्रण की जीत है. सबका साथ सबका विकास मंत्र की जीत है. 140 करोड़ भारतीयों की जीत है. पीएम ने चुनाव आयोग का भी अभिनंदन किया और कहा कि उन्होंने दुनिया भर में बदनाम करने वाली ताकतों को आईना दिखाया है.
पीएम का चौथा संदेश-बीजेपी हर वर्ग से संवाद बनाए रखे
पीएम जानते हैं कि ये नतीजे क्यों आए और इसकी भरपाई कैसे करनी है. तभी तो उन्होंने जाते-जाते बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहा कि अब हमें और हमारे कार्यकर्ताओं को समाज के हर वर्ग और हर तबके के लोगों से संवाद बनाए रखना है. हमारे पास रुकने का, थमने का, समय नहीं है. विकसित भारत के लिए बड़े फैसले लेने हैं. पीएम मोदी ने कहा कि 6 दशक के बाद मतदाताओं ने नया इतिहास रचा है. पहली बार किसी गठबंधन को लगातार तीसरी बार जनता की सेवा करने का अवसर मिला है. ये लोकतंत्र की बहुत बड़ी शक्ति है.
लोकतंत्र की खूबसूरती और शक्ति को स्वीकार कर पीएम ने इतना तो साफ कर दिया है कि वो रुकने वाले नहीं हैं.
Tags: BJP, Narendra modiFIRST PUBLISHED : June 5, 2024, 22:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed