वो अलग तरह की राजनीति कर रहे हैं स्मृति का राहुल के तेवर को लेकर वार
वो अलग तरह की राजनीति कर रहे हैं स्मृति का राहुल के तेवर को लेकर वार
Smriti Irani Attack on Rahul Gandhi: बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार एक बयान में राहुल गांधी के राजनीतिक तौर-तरीकों की आलोचना की है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हर पैंतरा अपनाकर सुर्खियों में रहना चाहते हैं.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से हार के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पहली बार खुलकर बात की है. इसमें उन्होंने अपने कट्टर प्रतिद्वंद्वी राहुल गांधी के बारे में कहा कि कांग्रेस के नेता को मुगालता हो गया है कि उन्होंने सफलता का स्वाद चख लिया है. ईरानी ने कहा कि अब वे राजनीतिक पैंतरेबाजी की एक अलग शैली अपनाने में लगे हुए हैं. हाल ही में पॉडकास्ट में स्मृति ईरानी ने कहा कि ‘जब वे जाति के बारे में बात करते हैं, जब वे संसद में सफेद टी-शर्ट पहनते हैं, तो उन्हें पता होता है कि इससे युवाओं के बीच किस तरह का मैसेज जाता है.’
स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी आबादी के वर्ग विशेष को अपनी ओर खींचने के लिए सोच-समझकर कदम उठाते हैं. उन्होंने राहुल गांधी के हमले की इस शैली को कम आंकने के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि ‘इसलिए हमें उनके कामों के बारे में गलत तरीके से धारणा नहीं बनानी चाहिए. चाहे आप उन्हें अच्छा, बुरा या बचकाना मानें- वे एक अलग तरह की राजनीति करने में लगे हैं.’ भाजपा की नेता ईरानी ने इस मौके पर कांग्रेस पार्टी द्वारा ‘नरम हिंदुत्व’ की राजनीति अपनाने की पिछली कोशिशों की आलोचना भी की. जिसमें चुनावों के दौरान राहुल गांधी की हाई-प्रोफाइल मंदिर यात्राएं भी शामिल हैं.
Tags: BJP, Congress, Rahul gandhi, Smriti IraniFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 11:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed