हिमाचल चुनाव: कंगना रनौत होंगी बीजेपी में शामिल जेपी नड्डा ने यह दिया जवाब
हिमाचल चुनाव: कंगना रनौत होंगी बीजेपी में शामिल जेपी नड्डा ने यह दिया जवाब
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भाजपा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. कंगना ने बीते शनिवार को कहा था कि वह हर तरह से हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहती हैं, भले ही उन्हें राजनीति में आने की जरूरत क्यों न पड़े. मनाली की रहने वाली अभिनेत्री ने कहा कि अगर उन्हें अपने गृह राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम करने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी.
हाइलाइट्सहिमाचल में होने वाले चुनाव के लिए कंगना को टिकट देने के सवाल पर जेपी नड्डा ने टिप्पणी की.जेपी नड्डा ने कहा कि जब ऐसा विषय सामने आएगा तो देखा जाएगा.कुछ दिन पूर्व ही कंगना ने हिमाचल में चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं.
नई दिल्ली. हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले क्या भारतीय जनता पार्टी बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौट को शामिल करेगी? up24x7news.com हिन्दी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इस सवाल को टालते दिखे. जेपी नड्डा ने कहा, ‘कंगना हमारे प्रदेश से हैं, उन्होंने अपना स्थान बनाया है, वैचारिक पष्टभूमि पर भी वो नजदीक दिखती हैं, हमारे यहां कोई प्रीकंडीशनिंग नहीं होती है, रायशुमारी होती है नीचे से आता है, लोगों से चर्चा होती है, ऐसा विषय आयेगा तो देखेंगे.’
बता दें कि कंगना भाजपा से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकी हैं. कंगना रनौत ने बीते शनिवार को कहा था कि वह हर तरह से हिमाचल प्रदेश के लोगों की सेवा करना चाहती हैं, भले ही उन्हें राजनीति में आने की जरूरत क्यों न पड़े. मनाली की रहने वाली अभिनेत्री ने कहा कि अगर उन्हें अपने गृह राज्य के लोगों की भलाई के लिए काम करने का मौका मिलता है तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी. #JPNaddaToup24x7news.com
वैचारिक पृष्टभूमि पर कंगना रणावत बहुत नज़दीक दिखती है, वो सही को सही और गलत को गलत कहने में सक्षम हैं इसलिए वह सार्वजनिक जीवन में आए अच्छी बात है: @JPNadda #LegislativeAssemblyElections #JPNadda @AMISHDEVGAN pic.twitter.com/DC7PIIoOwM
— up24x7news.com India (@up24x7news.comIndia) November 6, 2022
35 वर्षीय कंगना ने कहा, ‘जो भी स्थिति होगी. अगर सरकार मेरी भागीदारी चाहती है, तो मैं हर प्रकार की भागीदारी के लिए पूरी तरह से तैयार रहूंगी.’ इसके अलावा उन्होंने कहा था कि अगर हिमाचल प्रदेश के लोग मुझे अपनी सेवा का मौका देते हैं तो यह मेरे लिए सम्मान की बात होगी, निश्चित रूप से, यह मेरा सौभाग्य होगा.
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री ने 12 नवंबर को राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले शिमला में ‘पंचायत आजतक हिमाचल प्रदेश’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया था. बता दें कि राज्य में मतगणना आठ दिसंबर को होगी. जबकि मतदान 12 नवंबर को होगा. (इनपुट भाषा से)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Jp nadda, Kangana RanautFIRST PUBLISHED : November 06, 2022, 23:01 IST