अजित पवार को झटका देगी BJP! वित्त विभाग रखेगी अपने पास खजाने की चाबी किसको
अजित पवार को झटका देगी BJP! वित्त विभाग रखेगी अपने पास खजाने की चाबी किसको
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में सत्ता बंटवारे को लेकर खींचतान अभी भी जारी है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी सभी बड़े विभाग अपने पास रख सकती है. इनमें गृह और वित्त विभाग भी शामिल हैं. इससे अजित पवार को बड़ा झटका लग सकता है.
मुंबई. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन सरकार में विभागों के बंटवारे पर विवाद को सुलझाने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार बुधवार को दिल्ली पहुंचे. बुधवार देर रात दिल्ली में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के बीच बैठक हुई. खबर है कि इस बैठक में कैबिनेट का फॉर्मूला तय हो गया है और मंत्रियों के विभागों के आवंटन पर अंतिम मुहर लग गई है. सूत्रों के मुताबिक, कैबिनेट में बीजेपी का पलड़ा भारी रहेगा. सूत्रों ने जानकारी दी है कि महागठबंधन में शामिल अन्य घटक दलों के पास सरकार में बहुत महत्वपूर्ण विभाग नहीं होंगे.
राज्य विधानसभा चुनाव में महायुति को भारी बहुमत मिला. हालांकि, लगभग 13 दिनों के बाद महागठबंधन सरकार का शपथ ग्रहण हुआ. इस शपथ समारोह में मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने शपथ ली. इनके विभागों का अभी भी बंटवारा नहीं हुआ है. दिल्ली में होने वाली बैठक में महागठबंधन में विभागों के बंटवारे पर मुहर लगेगी. इसके बाद खबर है कि राज्य में महागठबंधन में विभागों को लेकर चर्चा होगी.
अजित पवार को बीजेपी का झटका?
सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट विस्तार में बीजेपी का पलड़ा भारी रहेगा. कैबिनेट में नंबर वन माने जाने वाले सभी विभाग बीजेपी के पास रहेंगे. इसके मुताबिक गृह और वित्त विभाग बीजेपी के पास ही रहेंगे. एकनाथ शिंदे की शिवसेना को शहरी विकास विभाग मिलने की संभावना है. ऐसी संभावना है कि राजस्व खाता एनसीपी के हिस्से में आ जाएगा. बीजेपी लोक निर्माण विभाग भी छोड़ने को तैयार है. सूत्रों ने बताया कि इस फॉर्मूले पर एकनाथ शिंदे और अजित पवार के साथ अंतिम चर्चा के बाद आधिकारिक घोषणा की जाएगी.
दिल्लीवालों जनवरी में RRTS का हैप्पी न्यू ईयर गिफ्ट, 40 मिनट में पहुंचेंगे मेरठ, नमो भारत ट्रेन पर बड़ा अपडेट
कितने मंत्री?
महागठबंधन सरकार में बीजेपी के 20 मंत्री बनेंगे तो, एनसीपी और शिवसेना को 10-10 मंत्री मिलेंगे. एनसीपी ने इस बात पर जोर दिया था कि उसे भी शिवसेना के बराबर ही विभाग मिलने चाहिए. इसके अलावा अजित पवार के लिए वित्त मंत्री का पद मांगने की बात कही जा रही है.
Tags: Ajit Pawar, Ajit Pawar news, BJP, NCP LeaderFIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 18:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed