जेवर एयरपोर्ट के पास खुलेंगे 8 स्कूल जानें क्या-क्या होंगी सुविधाएं
जेवर एयरपोर्ट के पास खुलेंगे 8 स्कूल जानें क्या-क्या होंगी सुविधाएं
Jewar Airport: ग्रेटर नोएडा में जेवर एयरपोर्ट के पास यमुना अथॉरिटी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों के पढ़ाई के लिए 8 स्कूलों का निर्माण करेगी. इसके साथ ही 2 स्कूल दिव्यांग बच्चों के लिए भी बनाए जाएंगे. जहां एक छत के नीचे सभी बच्चे पढ़ाई करेंगे.
धीरेन्द्र कुमार शुक्ला/ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. क्योंकि यमुना अथॉरिटी जेवर एयरपोर्ट के पास 8 स्कूल बनाने की तैयारी कर रहा है. जिसमें एक छत के नीचे बेहतर जीवन के साथ अच्छी शिक्षा मिलेगी. यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी ने जून तक हर हाल में यमुना सिटी के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा करने की तैयारी कर ली है. इसमें ही 8 नए स्कूलों की स्थापना के लिए विशेष योजना शामिल है. यहां पर 2 ऐसे स्कूल बनाए जाएंगे, जिसमें दिव्यांग बच्चों की पढ़ाई होगी और बेहतर सुविधा के साथ बेहतरीन माहौल होगा.
यमुना अथॉरिटी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने बातचीत के दौरान बताया कि जून में स्कूलों की स्थापना करने वाली संस्थाओं के लिए भूखंड आवंटन योजना घोषित की जाएगी. यह भूखंड सेक्टर 22 टी में होंगे. बता दें हर एक स्कूल 2000 वर्ग मीटर के क्षेत्रफल में होगा.
स्कूल में होगी बेहतरीन पढ़ाई
उन्होंने बताया कि इन स्कूलों में बेहतरीन शिक्षा के साथ गतिविधियों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और बच्चों के लिए आवासीय सुविधा भी दी जाएगी. क्योंकि जो दिव्यांग विशेष बच्चे होंगे, उनके लिए मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी. साथ ही शिक्षक प्रबंधन और अन्य कर्मचारियों के लिए भी स्कूल परिसर में आवासीय इकाइयां बनाई जाएंगी. जिससे टीचर और बच्चे वहीं रहकर बेहतरीन ढंग से पढ़ाई कर सकें.
बेहतर जीवन जीने का मिलेगा अवसर
उन्होंने बताया कि इस भूखंड आवंटन योजना से लाखों लोगों को रोजगार और बेहतर जीवन जीने का स्तर मिलेगा. क्योंकि यहां पर आवासीय, कॉरपोरेट ऑफिस, औद्योगिक, अस्पताल, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं के लिए भूखंड को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य है कि यमुना सिटी को बेहतरीन औद्योगिक और आर्थिक केंद्र बनाया जाए. इसके लिए लगातार वह काम कर रहे हैं. इसके साथ ही सामाजिक संस्कृति और अन्य सुविधाएं भी यहां के रहने वाले लोगों के लिए उपलब्ध हो सकें. इस पर बेहतरीन कदम उठाए जा रहे हैं.
यमुना सिटी के विकास को मिलेगी गति
ग्रेटर नोएडा और यमुना अथॉरिटी के जानकारों ने बताया कि यमुना अथॉरिटी की तरफ से नई योजनाओं से यमुना सिटी के विकास को एक नई गति मिलेगी. स्कूलों की स्थापना से शिक्षा जगत को बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही साथ दिव्यांग बच्चों को अच्छी सुविधा मिलेगी, पढ़ाई की सुविधा दी जाएगी, रहने के लिए आवास की योजना व्यवस्था कराए जायेंगे, औद्योगिक और आवासी गतिविधियों के लिए भूखंडों के आवंटन से आर्थिक विकास और तेज होगा। जिसमें लाखों लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
Tags: Greater Noida Authority, Greater Noida Latest News, Greater noida news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : May 23, 2024, 12:40 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed