रेल पटरियों पर ऐसे रखी जाएगी नजर जानें रेलवे का खास प्लान
रेल पटरियों पर ऐसे रखी जाएगी नजर जानें रेलवे का खास प्लान
जीआरपी थाना प्रभारी नवेंदु शेखर अग्निहोत्री ने लोकल 18 को बताया कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रेलवे ट्रैक सुरक्षा समिति का गठन किया गया है. समिति के सदस्य जागरूकता अभियान भी चलाएंगे. इसके लिए वाट्सएप ग्रुप को भी फंक्शनल किया गया है. कसी भी संदिग्ध फोटो, वीडियो और सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस एक्टिव हो जाएगी.
बांदा. देशभर में लगातार हो रहे रेल हादसे के मद्देनजर रेलवे अलर्ट मोड में है. इसी को लेकर बांदा में रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए जीआरपी और आरपीएफ डिजिटल तकनीक से निगरानी करेंगे. इसको लेकर रेलवे ट्रैक सुरक्षा समिति बनाने की पहल की गई है. समिति के सदस्य वाट्सएप ग्रुप बनाकर रेलवे ट्रैक की निगरानी करेंगे.
व्हाट्सएप ग्रुप में आरपीएफ डिजिटल पेट्रोलिंग कर आने वाले सभी मैसेज पर नजर रखने का काम करेगी. वहीं पुलिसकर्मी की रोजाना ड्यूटी भी तय की जाएगी, ताकि रेलवे ट्रैक सुरक्षा समिति के व्हाट्सएप ग्रुप में आने वाले सभी मैसेज पर रिप्लाई कर अधिकारियों को सूचित किया जा सके.
फुट पेट्रोलिंग भी करेंगे जीआरपी और आरपीएफ
रेलवे ट्रैक सुरक्षा समिति के वाट्सएप ग्रुप में जीआरपी, आरपीएफ, सिविल पुलिस सहित रलवे ट्रैक किनारे रहने वाले जागरूक नागरिकों को जोड़ा गया है. जिसमें रेलवे ट्रैक से जुड़ी सूचनाओं, फोटो और वीडियो के आधार पर रेलवे पुलिस एक्टिव होकर काम करेगी. यहीं नहीं सोशल मीडिया पर निगरानी सहित जागरूकता अभियान भी गठित समिति चलाएगी. रेल पटरियों की सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ संयुक्त रूप से रात के समय रेलवे ट्रैक में फुट पेट्रोलिंग भी करेंगे. ट्रेन डिरेल के कई मामले सामने आने के बाद आरपीएफ ने यह कदम उठाया है. बांदा रेलवे स्टेशन से झांसी और कानपुर के साथ प्रयागराज जाने वाले रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर जीआरपी और आरपीएफ ने डिजिटल निगरानी की पहल शुरू की है.
निगरानी के दौरान संदिग्धों पर रखी जाएगी नजर
जीआरपी थाना प्रभारी नवेंदु शेखर अग्निहोत्री ने लोकल 18 को बताया कि रेलवे ट्रैक की सुरक्षा को लेकर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर रेलवे ट्रैक सुरक्षा समिति का गठन किया गया है. समिति के सदस्य जागरूकता अभियान भी चलाएंगे. इसके लिए वाट्सएप ग्रुप को भी फंक्शनल किया गया है. कसी भी संदिग्ध फोटो, वीडियो और सूचना के आधार पर रेलवे पुलिस एक्टिव हो जाएगी. इससे रेलवे ट्रैक की निगरानी करने में बड़ी आसानी होगी. लोगों से अपील की जा रही है कि अगर कहीं भी रेलवे ट्रैक पर किसी भी तरह की आपत्तिजनक वस्तु दिखे तो तत्काल पुलिस को इन्फॉर्म जरुर करें ताकि किसी भी अप्रिय घटना को पहले ही रोका जा सके.
Tags: Banda News, Indian Railways, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 11:38 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed