फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर भगवंत मान के साथ बदसलूकी नशे के आरोप पर सिंधिया ने कहा गौर करेंगे
फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर भगवंत मान के साथ बदसलूकी नशे के आरोप पर सिंधिया ने कहा गौर करेंगे
केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि वह इन आरोपों पर गौर करेंगे कि ‘नशे में होने के कारण’ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर दिल्ली आने वाले विमान से उतार दिया गया था.
हाइलाइट्सफ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री मान को विमान से उतार दिया गया था. विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मामले पर विचार करने को कहा है.'आप' ने मुख्यमंत्री भगवंत मान के 'नशे में होने' की बात को निराधार बताया है.
नई दिल्ली: केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को कहा कि वह इन आरोपों पर गौर करेंगे कि ‘नशे में होने के कारण’ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर दिल्ली आने वाले विमान से उतार दिया गया था. नागर विमानन मंत्री ने जोर दिया कि तथ्यों को सत्यापित करना महत्वपूर्ण है.
शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने सोमवार को आरोप लगाया था कि मान को फ्रैंकफर्ट हवाई अड्डे पर लुफ्थांसा के विमान से इसलिए उतारा गया क्योंकि वह ‘नशे में’ थे. कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने इस मामले में जांच की मांग करते हुए सिंधिया को पत्र लिखा है.
सिंधिया ने एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, “यह कथित घटना अंतरराष्ट्रीय धरती पर हुई है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम तथ्यों को सत्यापित करें. यह विमानन कंपनी लुफ्थांसा पर है कि वह विवरण पेश करे. मुझे जो अनुरोध भेजा गया है, मैं निश्चित रूप से उस पर गौर करूंगा.’’
आम आदमी पार्टी (आप) ने विपक्ष के आरोपों को निराधार करार देते हुए खारिज कर दिया है. भगवंत मान जर्मनी की आठ दिवसीय यात्रा से सोमवार को लौटे. वह निवेश आकर्षित करने के मकसद से जर्मनी गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bhagwant Mann, Jyotiraditya ScindiaFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 16:10 IST