राजस्थान: 2 हजार रुपये के विवाद में ले ली युवक की जान घर में घुसकर किया हमला पढ़ें अपडेट
राजस्थान: 2 हजार रुपये के विवाद में ले ली युवक की जान घर में घुसकर किया हमला पढ़ें अपडेट
Baran News: पिछले दिनों से बारां शहर में लगातार चाकूबाजी की घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. शहर में 2 दिन में ही चाकूबाजी की यह दूसरी वारदात है. इससे शहर के लोगों में भय का माहौल बनने के साथ ही पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश है, क्योंकि लगातार लापरवाह कार्यशैली के चलते असमाजिक तत्वों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है.इसी का दुष्परिणाम चाकूबाजी की घटनाओं के रूप में सामने आ रहा है.
हाइलाइट्सघायलों को कोटा किया गया है रेफरपुलिस की कार्यशैली के खिलाफ लोगों में फैला आक्रोश
बारां. बारां शहर (Baran City) में सोमवार देर रात को चौमुखा क्षेत्र में 2 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर एक गुट ने दूसरे गुट पर घर में घुस कर चाकू व तलवार से हमला (Attack) कर दिया. वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई. हमले में एक जने की मौत (Death) हो गई, वहीं 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शहर में 2 दिन में ही चाकूबाजी (Stabbing) की यह दूसरी वारदात है. हमले के बाद घायलों को तत्काल जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद सभी को गंभीर अवस्था में कोटा रैफर कर दिया है. अब कोटा में घायलों का उपचार किया जा रहा है.
चौमुखा क्षेत्र में घटना का पता चलने पर बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए. इस बीच घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. कोतवाली थाना क्षेत्र के मालादेवी मोहल्ले में घटना हुई. पुलिस ने हमले के बारे में लोगों से पूछताछ की और घायलों के पर्चा बयान लिए. इन बयानों के आधार पर पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर किया हमला
पुलिस को बयान में घायल कुलदीप पाठक ने बताया कि वह उसके दोस्तों रवि पाठक, नन्नू, संदीप शर्मा, देवा गुर्जर व 7–8 के साथ घर पर बैठा था. तभी विराट चौहान, सम्राट, विक्रम चौहान, ऋतिक, तन्नू सेन, अफजल ड्राइवर समेत 2–3 अन्य घर पर आए और गेट खटखटाया. इसके बाद वह घर में दाखिल हुए और सभी पर तलवार और चाकू से हमला कर दिया. उन्होंने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन उनके सिर पर खून सवार था. हमले से लोगों में भय के साथ पुलिस के खिलाफ भी आक्रोश है, क्योंकि लगातार लापरवाह कार्यशैली के चलते असमाजिक तत्वों में पुलिस का कोई खौफ नहीं रह गया है. आपके शहर से (बारां) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब बारां जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
Famous Paan: वाह! मंदिर की घंटी बजाओ पान पाओ...151 तरह के पान खिलाते हैं राजा बाबू
पत्नी के भाग जाने से आहत हुआ पति सुसाइड करने चढ़ा टॉवर पर, मंत्री पहुंची मौके पर और फिर...
पांडवों ने कौरवों को पराजित करने लिए डूंगरपुर के इस गांव में किया था यज्ञ, जानें पूरी कहानी
गाय के आते ही पलटी किस्मत, 1 करोड़ के बंगले में रहती है ठाठ से; घर को बना दिया 'स्वर्ग'
DHOLPUR: एक ऐसी दुकान जहां साधु-संतों और असहाय लोगों को मिलता है रोजाना नि:शुल्क नाश्ता
अहमदाबाद-उदयपुर रेलवे ट्रैक ब्लास्ट केस: आतंक फैलाने और बड़ी घटना को अंजाम देने की थी साजिश
राजस्थान: विदेशी पावणों ने बनाए चाक पर मिट्टी के बर्तन, छाछ-राबड़ी की मनुहार से हुए अभिभूत
सिक्कों के शहंशाह के रूप में जाने जाते हैं बाड़मेर के सुशील सिंघल, 150 देशों के सिक्के और नोटों का संग्रह
जयपुर एयरपोर्ट के आए अच्छे दिन: 4 साल बाद बढ़ा यात्री भार, जल्द शुरू होगी बैंकाक के लिए फ्लाइट
भीलवाड़ा की कृषि उपज मंडी में काम करने वाला मजदूर पहुंचा KBC की हॉट सीट पर, जारी हुआ प्रोमो
Nagphani temple: राजस्थान का नागफणी मंदिर जहां 450 साल से बह रहा पानी लेकिन आता कहां से है ये... राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब बारां जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर
दो हजार रुपए के लेनदेन का था विवाद
पुलिस को कुलदीप ने बताया कि हमले में नन्नू की मौत हो गई, वहीं रवि पाठक, कुलदीप पाठक, विश्वेंद्र, रोहित उर्फ बिट्टू, निखिल उर्फ बिट्टू गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें कोटा रेफर कर दिया गया. कोतवाली सीआई मांगेलाल यादव ने बताया कि दोनो गुटों में 2 हजार रुपए के लेनदेन का विवाद सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Baran newsFIRST PUBLISHED : November 15, 2022, 16:21 IST