बेंगलुरु: क्लास और लंच ब्रेक में छात्राओं को छूता और चूमता था टीचर शिकायत के बाद अरेस्ट
बेंगलुरु: क्लास और लंच ब्रेक में छात्राओं को छूता और चूमता था टीचर शिकायत के बाद अरेस्ट
Bengaluru News: बेंगलुरु में सरकारी स्कूल के 54 वर्षीय शिक्षक पर छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लगभग तीन महीने तक कम से कम 15 छात्रों का यौन शोषण किया. आरोपी अंजनप्पा हेब्बल फिजिकल एजुकेशन का टीचर है.
हाइलाइट्स54 साल के टीचर ने 15 छात्राओं का किया यौन शोषणआरोपी सरकारी स्कूल में फिजिकल एजुकेशन का टीचरखुलासे के बाद पुलिस ने शिक्षक को गिरफ्तार किया
बेंगलुरु. कर्नाटक में बेंगलुरु स्थित एक सरकारी स्कूल के 54 वर्षीय शिक्षक पर छात्राओं ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है, जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी ने लगभग तीन महीने तक कम से कम 15 स्टूडेंट्स का यौन शोषण किया. आरोपी अंजनप्पा हेब्बल के सरकारी स्कूल में फिजिकल एजुकेशन का टीचर है. हेब्बल पुलिस के निरीक्षक दिलीप कुमार केएच ने कहा कि कथित घटना हाल ही में तब सामने आई जब कक्षा 8 और 9 के स्टूडेंट्स ने अपने माता-पिता को शिक्षक के व्यवहार के बारे में सबकुछ बताया. इसके बाद माता-पिता ने हेडमास्टर से संपर्क किया, जिन्होंने बाद में मामले की जांच शुरू की.
पुलिस ने बताया कि छात्राओं को फिजिकल एजुकेशन की कक्षाओं और लंच ब्रेक के दौरान अनुचित तरीके से छूने और उनमें से कुछ को चूमने के आरोप में शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है. स्टूडेंट्स की कई शिकायतों के बीच, हेडमास्टर ने जांच शुरू की और आखिरकार मंगलवार रात पुलिस से संपर्क कर शिकायत दर्ज करवाई. बता दें कि आरोपी शिक्षक पर पॉक्सो एक्ट की धारा 8 (यौन उत्पीड़न के लिए तीन से पांच साल की जेल की सजा) धारा 12 (तीन साल तक की जेल और बच्चे के यौन उत्पीड़न के लिए जुर्माना प्रदान करना) और धारा 354 (हमला) के साथ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.
असम में 13 साल की लड़की से दुष्कर्म करने के आरोप में 6 नाबालिग गिरफ्तार, वारदात का वीडियो भी बनाया
पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘शिक्षक शुरू में फरार था, उसे चार-पांच दिनों से स्कूल में नहीं देखा गया. हमने उसका पता लगाया और उसे बुधवार को गिरफ्तार कर लिया और अब आने वाले दिनों में स्कूल के छात्रों और शिक्षकों से मामले में उपलब्ध सभी गवाहों से पूछताछ होगी.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bengaluru News, Government School, Sexual HarassmentFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 07:57 IST