वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल- कितना बदलेगा बोर्ड के काम का तरीकाBJP को लाभ भी होगा

संसद में वफ्फ कानूनों में संशोधन पर चर्चा के बीच एक बहस ये भी चल रही है कि कानूनों में इस बदलाव से क्या बीजेपी को भी कोई फायदा होगा. बीजेपी समर्थक तीन तलाक कानूनों का हवाला दे रहे हैं कि इसमें बदलाव के बाद बीजेपी को मुस्लिम महिलाओं का साथ हासिल हुआ है.

वफ्फ बोर्ड संशोधन बिल- कितना बदलेगा बोर्ड के काम का तरीकाBJP को लाभ भी होगा