कुल्लू में लगातार बारिश से ब्यास नदी में आई बाढ़ लहरें देखकर थम जाएंगी सांसें- Video

ब्यास और उसकी नदियों में जलस्तर बढ़ने से खतरनाक रूप से तेज लहरें बहती दिखीं. ब्यास नदी के रौद्र रूप को देखकर प्रशासन ने नदी के किनारे बने मकानों और दुकानों को खाली करवा दिया है. वहीं प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों और पर्यटकों से भी बार-बार अपील की जा रही है कि बरसात के दिनों में कोई भी व्यक्ति नदी-नालों के पास न जाएं.

कुल्लू में लगातार बारिश से ब्यास नदी में आई बाढ़ लहरें देखकर थम जाएंगी सांसें- Video
कुल्लू. पर्यटन नगरी कुल्लू और मनाली सहित आस-पास के क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण ब्यास नदी में बाढ़ आ गई है. यहां ब्यास और उसकी नदियों में जलस्तर बढ़ने से खतरनाक रूप से तेज लहरें बहती दिखीं. ब्यास नदी के रौद्र रूप को देखकर प्रशासन ने नदी के किनारे बने मकानों और दुकानों को खाली करवा दिया है. मनाली सहित आस-पास के क्षेत्रों में बीते कई दिनों से रुक-रुककर बारिश का दौरा जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले 2 से 3 दिनों तक कुल्लू में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं प्रशासन के द्वारा स्थानीय लोगों और पर्यटकों से भी बार-बार अपील की जा रही है कि बरसात के दिनों में कोई भी व्यक्ति नदी-नालों के पास न जाएं. #WATCH | Himachal Pradesh: The water level in Beas river has increased due to heavy rains in the Kullu district (31.07) pic.twitter.com/EEsu3tdLLe — ANI (@ANI) August 1, 2022 घाटी में खराब चल रहे मौसम को देखते हुए मनाली प्रशासन के द्वारा भी अलर्ट जारी किया है और सभी लोगों को सर्तक रहने के कहा गया है. मनाली के एसडीएम डॉ. सुरेंद्र ठाकुर ने कहा कि मनाली सहित आस-पास के क्षेत्रों में मौसम खराब चल रहा है. एसडीएम ने कहा कि मौसम विभाग के द्वारा घाटी में मौसम खराब रहने का अंदेशा जताया गया है, जिसके चलते प्रशासन ने भी अलर्ट जारी किया है और स्थानीय लोगों और मनाली घूमने आए पर्यटकों से भी अपील की गई है कि वह खराब मौसम के दौरान नदी नालों का रुख न करें. उन्होंने कहा कि सभी पटवारियों को भी अपने पटवार सर्कल में रहने के लिए कहा गया है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Beas River, Flood, Kullu NewsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 12:24 IST