कैप पहनकर न खिंचवाएं फोटो टूट जाएगा सरकारी नौकरी का सपना पढ़ें निर्देश
कैप पहनकर न खिंचवाएं फोटो टूट जाएगा सरकारी नौकरी का सपना पढ़ें निर्देश
SSC Recruitment: हर परीक्षा फॉर्म भरने के नियम अलग होते हैं. कई बार एक छोटी सी गलती की वजह से नौकरी या परीक्षा फॉर्म रिजेक्ट हो जाता है. कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी परीक्षा फॉर्म भरने की कुछ गाइडलाइंस शेयर की हैं. इससे पता चलता है कि सरकारी नौकरी के लिए एसएससी परीक्षा फॉर्म भरते समय किन गलतियों से बचना चाहिए.
नई दिल्ली (SSC Recruitment). सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा निकलने वाली भर्तियों के लिए भी जरूर आवेदन करते हैं. कर्मचारी चयन आयोग सरकारी भर्ती के लिए कठिन परीक्षा का आयोजन करता है. यह प्रतियोगी परीक्षा देने से पहले एक फॉर्म भरना पड़ता है. लेकिन आपको बता दें कि एसएससी परीक्षा फॉर्म भरना आसान नहीं है. इसमें एक छोटी सी गलती होने पर भी आपका फॉर्म रिजेक्ट हो सकता है.
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने परीक्षा फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों के लिए फोटो और साइन अपलोड करने से संबंधित कुछ जरूरी गाइडलाइंस शेयर की हैं. एसएससी नोटिफिकेशन के जरिए आपको आइडिया लग जाएगा कि फॉर्म भरते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. अगर आप एसएससी परीक्षा फॉर्म भर रहे हैं तो कर्मचारी चयन आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.gov.in, पर सभी डिटेल्स चेक कर सकते हैं.
SSC Advisory for Candidates: एसएससी फॉर्म पर साइन कैसे करें?
एसएससी नोटिस के मुताबिक, ज्यादातर फॉर्म उम्मीदवारों के गलत सिग्नेचर की वजह से रिजेक्ट हो जाते हैं. दरअसल, कई बार हस्ताक्षर का आकार छोटा होता है और एसएससी उन्हें वेरिफाई नहीं कर पाता है. इसलिए उसे फॉर्म रिजेक्ट करना पड़ जाता है. एसएससी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वह बॉक्स को काटकर उसमें सिग्नेचर यानी हस्ताक्षर करें. साथ ही यह भी ध्यान रखें कि साइन बॉक्स का कम से कम 80% हिस्सा भर जाए. नोटिस में सही और गलत साइन के उदाहरण भी दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें- 2 घंटे पहले मिलेगी एंट्री, देर से आए तो चूक जाएंगे मौका, नहीं दे पाएंगे Exam
SSC Advisory for Candidates: एसएससी फॉर्म में फोटो कैसी लगाएं?
सरकारी नौकरी के लिए एसएससी परीक्षा फॉर्म भरने से पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए सभी निर्देशों को अच्छी तरह से जरूर पढ़ लें. एसएससी फॉर्म में फोटो लगाते समय भी कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है. फॉर्म की फोटो हमेशा क्लियर बैकग्राउंड में और अच्छी रोशनी में क्लिक की जानी चाहिए. नोटिस में सही और गलत फोटो के उदाहरण दिए गए हैं.
1- प्लेन बैकग्राउंड के बिना फोटो
2- कैप पहने हुए कैंडिडेट्स की फोटो
3- शर्ट के बिना फोटो लेना
4- फोटो अच्छी तरह से ब्राइट न होना
5- धुंधली फोटो
Tags: Competitive exams, Sarkari Naukri, SSC exam, SSC RecruitmentFIRST PUBLISHED : August 17, 2024, 09:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed