देश को आज मिलेगी 5वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात PM मोदी जा रहे 4 दक्षिणी राज्यों के दौरे पर यह है शेड्यूल

PM Modi Karnataka Tamil Nadu Visit: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु में कई विकास परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे. प्रधानमंत्री दक्षिण भारत की पहली तथा भारत की पांचवीं वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी आज ही तमिलनाडु भी जाएंगे, जहां वह एक दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे.

देश को आज मिलेगी 5वीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात PM मोदी जा रहे 4 दक्षिणी राज्यों के दौरे पर यह है शेड्यूल
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शुक्रवार से दक्षिणी राज्यों- कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 2 दिवसीय दौरे पर रहेंगे और इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे एवं विकास योजनाओं की शुरुआत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी आज बेंगलुरु में कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और दक्षिण भारत की पहली व भारत की पांचवीं वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. साथ ही वह तमिलनाडु के मदुरैय में एक दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे की शुरुआत कर्नाटक से करेंगे, जहां वह बेंगलुरु में संत-कवि कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की मूर्तियों पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे और बाद में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे. उनका बेंगलुरु में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के बाद नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण करने का भी कार्यक्रम है. प्रधानमंत्री मोदी आज ही दोपहर बाद तमिलनाडु के डिंडीगुल में गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान के 36वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे. आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. वह तेलंगाना के रामागुंडम में आरएफसीएल संयंत्र का भी दौरा करेंगे और वहां कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे. पीएम मोदी के दौरे का आज का पूरा शेड्यूल 10 बजे: पीएम मोदी का बेंगलुरु एयरपोर्ट पर आगमन 10.30 बजे: विधानसौदा (विधानसभा) पहुंचेंगे पीएम मोदी 10. 30 बजे: संत कनकदास और संत वाल्मीकि की प्रतिमाओं को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. 10.52 बजे: संगोली रायन्ना रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी 11.01 बजे: पीएम मोदी भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. 11.50 बजे: पीएम मोदी बेंगलुरु हवाईअड्डे के टर्मिनल-2 का उद्घाटन करेंगे 12.20 बजे : हवाईअड्डे के पास निर्मित बेंगलूरु के संस्थापक केम्पेगौड़ा की 108 फीट की कांस्य प्रतिमा का उद्घाटन करेंगे. 1.09 बजे: अमृत 2.0 योजना का उद्घाटन 1.30 बजे: पीएम मोदी का भाषण 1.45 बजे: तमिलनाडु के मदुरै एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. 02 बजे: मुदैर में पीएम मोदी की लैंडिंग 02 से 2.15 बजे: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत 04.30 से 5.30 बजे: गांधीग्राम ग्रामीण संस्थान में 36वें दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे पीएम मोदी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Karnataka, PM Modi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : November 11, 2022, 07:56 IST