धनबाद में मिट्टी के चाक पर अपने हाथों से दीये बना रहे लोग दिवाली पर घरों को करेंगे रोशन

99 ग्रुप ऑफ कंपनीज की ओर से धनबाद के मेमको मोड़ स्थित रमाजी कॉम्प्लेक्स में दिवाली के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 17 अक्टूबर से शुरू हुए और धनतेरस की शाम तक चलने वाले इस कार्यक्रम में शहरवासियों को आमंत्रित किया गया है. यहां पहुंचने वाले लोग कुम्हार की मदद से अपने हाथों से दीये बनाते हैं और उसे अपने साथ घर ले जाते हैं

धनबाद में मिट्टी के चाक पर अपने हाथों से दीये बना रहे लोग दिवाली पर घरों को करेंगे रोशन
मो. इकराम धनबाद. झारखंड के धनबाद में इन दिनों ‘अपना दीया, अपनी दीवाली’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें शहरवासी चाक पर बैठकर अपने हाथों से दीये बनाते हैं और उसे अपने घर ले जाते हैं. वो दिवाली पर इन दीयों को जलाकर अपने घरों को रोशन करेंगे. इस अनोखे कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के आम से लेकर खास लोग इसमें शरीक हो रहे हैं. 99 ग्रुप ऑफ कंपनीज की ओर से धनबाद के मेमको मोड़ स्थित रमाजी कॉम्प्लेक्स में दिवाली के अवसर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 17 अक्टूबर से शुरू हुए और धनतेरस की शाम तक चलने वाले इस कार्यक्रम में शहरवासियों को आमंत्रित किया गया है. यहां पहुंचने वाले लोग कुम्हार की मदद से अपने हाथों से दीये बनाते हैं और उसे अपने साथ घर ले जाते हैं. ‘अपना दीया, अपनी दीवाली’ के आयोजक श्माम पांडे ने कहा कि पिछले नौ साल से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसका उद्देश लोगों को पौराणिक प्रथा और भारतीय संस्कृति से जोड़ना है, ताकि वो दिवाली पर मिट्टी के दीपक जलाने के लिए प्रेरित हो सकें. हम मिट्टी के सामानों का उपयोग करेंगे तो कुम्हार समाज, जिसका यह पारंपरिक कारोबार है, दिवाली पर उनके घर भी रोशन होंगे. दो साल के कोरोना काल के दौरान कुम्हारों का कामकाज ठप हो गया था. इस बार उन्हें बाजार से काफी उम्मीद है. श्माम पांडे ने कहा कि यह एक ओपन प्रोग्राम है जिसमें कोई भी शामिल हो सकता है. सभी वर्ग और तबके के लोग आ रहे हैं. वो अपने हाथों से दीये बनाकर घर ले जा रहे हैं. कार्यक्रम में शामिल होने वाले स्कूली बच्चे काफी उत्साहित हैं. इस साल कार्यक्रम की थीम राजस्थानी परंपरा और वेशभूषा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dhanbad news, Diwali Celebration, Diwali festival, Jharkhand newsFIRST PUBLISHED : October 20, 2022, 12:48 IST