रिहैब सेंटर वार्डेन का काला सच! कपड़ा धोने से किया इनकार तो शख्स को डंडे मारा
Bengaluru Rehab Centre Video: बेंगलुरु के एक रिहैब सेंटर से डराने वाला वीडियो सामने आया है. इसमें एक शख्स दूसरे को डंडे से मारता दिख रहा है. मीडिया सूत्रों के अनुसार, रिहैब सेंटर में भर्ती शख्स को उसके वार्डेन ने 30 से ज़्यादा बार बेरहमी से पीटा. घटना का वीडियो सामने आया है. इसमें वह मारते हुए दिख रहा है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
