गर्मी से गश खाकर गिर पड़े पी चिदंबरम तुरंत ले जाया गया अस्पताल अब कैसी है हालत
गर्मी से गश खाकर गिर पड़े पी चिदंबरम तुरंत ले जाया गया अस्पताल अब कैसी है हालत
कांग्रेस नेता पी चिदंबरम की तबीयत थोड़ी नासाज हुई, जिसके बाद उनको एंबुलेंस से जरूरी चेक अप के लिए अहमदाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल स्टेबल है. शुगर की समस्या के चलते अस्पताल ले जाना पड़ा. अहमदाबाद में हो रही कांग्रेस की कार्य समिति की बैठक में पार्टी के सभी दिग्गज नेता जुटे थे, जहां एक विशेष प्रस्ताव भी पारित किया गया. प्रस्ताव का शीर्षक आजादी के झंडाबरदार - हमारे सरदार - वल्लभभाई पटेल है. प्रस्ताव में कहा गया है, आज की भाजपा सरकार अंग्रेजों की तरह किसानों की भूमि के उचित मुआवज़ा कानून को खत्म करने का अध्यादेश लाती है, कृषि के तीन क्रूर काले कानून बनाती है, किसानों की राहों में कील और कांटे बिछाती है, किसानों की आय दोगुनी करने तथा एमएसपी गारंटी का वादा करके साफ मुकर जाती है. इसीलिए, एक बार फिर सरदार पटेल की राह पर कांग्रेस किसान के अधिकारों के लिए निर्णायक संर्घष को तैयार है.