बंगाल: मंत्री पार्थ चटर्जी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश के खिलाफ ED हाईकोर्ट में दी चुनौती

Bengal SSC Scam: बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार ममता बनर्जी सरकार के मंत्री पार्थ चटर्जी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के निचली अदालत के निर्देश के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय ने आपत्ति जताई है और अदालत के आदेश को कोलकाता हाईकोर्ट में चुनौती दी है.

बंगाल: मंत्री पार्थ चटर्जी को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराने के निर्देश के खिलाफ ED हाईकोर्ट में दी चुनौती
हाइलाइट्सईडी और चटर्जी के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रखाकोर्ट इलाज का निर्देश दे सकती है लेकिन विशिष्ट स्थान पर भेजने का आदेश नहीं- EDबंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले में हुई है मंत्री पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी कोलकाता: प्रवर्तन निदेशालय ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का रुख कर रविवार को निचली अदालत के उस आदेश को चुनौती दी जिसमें उसने गिरफ्तार किए गए पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराने का निर्देश दिया है. न्यायमूर्ति विवेक चौधरी ने ईडी और चटर्जी के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने बैंकशैल अदालत के आदेश को चुनौती दी है जिसमें निर्देश दिया गया है कि चटर्जी को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया जाए. ईडी ने यह भी दावा किया है कि निचली अदालत व्यक्ति के पर्याप्त इलाज का निर्देश दे सकती है लेकिन इस तरह विशिष्ट स्थान पर भेजने का आदेश नहीं दे सकती है. ईडी ने उच्च न्यायालय में पुनर्विचार याचिका दायर की है और दिन में मामले की तत्काल सुनवाई का आग्रह किया. निचली अदालत ने शनिवार को ईडी को चटर्जी की दो दिन की हिरासत दी थी लेकिन उनके वकील की अर्ज़ी पर उन्हें सरकारी अस्पताल भेजने का आदेश दिया था, क्योंकि वह बीमार थे. ईडी के वकील ने दावा किया है कि चटर्जी राज्य के वरिष्ठ मंत्री हैं और प्रभावशाली शख्स हैं जिन्हें इस तरह से सरकारी अस्पताल में नहीं रखा जाना चाहिए. ईडी ने सुझाव दिया कि चटर्जी का एम्स में इलाज किया जा सकता है जिसके पास उनके स्वास्थ्य के देखभाल के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा है. चटर्जी के वकील ने याचिका का विरोध करते हुए कहा कि उनका एसएसकेएम अस्पताल में उचित इलाज किया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसी ने स्कूल शिक्षक भर्ती में कथित घोटाले के संबंध में चटर्जी को शनिवार को गिरफ्तार किया था. उन्होंने शाम में बैचेनी की शिकायत की थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CM Mamata Banerjee, Directorate of EnforcementFIRST PUBLISHED : July 24, 2022, 21:50 IST