दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला या नहीं आज होगा फैसला चेक करें अपडेट
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिला या नहीं आज होगा फैसला चेक करें अपडेट
DU UG Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन की रेस शुरू हो चुकी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए सीट एलोकेशन की पहली लिस्ट आज यानी 16 अगस्त 2024 को जारी की जाएगी. जिन स्टूडेंट्स ने डीयू के यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, वह admission.uod.ac.in पर लिस्ट चेक कर सकते हैं.
नई दिल्ली (DU UG Admission 2024). दिल्ली यूनिवर्सिटी देश की टॉप यूनिवर्सिटी की लिस्ट में शामिल है. देशभर के लाखों स्टूडेंट्स यहां एडमिशन के लिए आवेदन करते हैं. अन्य सेंट्रल यूनिवर्सिटीज की तरह दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी सीयूईटी यूजी स्कोर के आधार पर एडमिशन मिलेगा. दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए सीट एलोकेशन की पहली लिस्ट आज जारी की जाएगी. इसके लिए du.ac.in या admission.uod.ac.in पर लेटेस्ट अपडेट्स चेक करते रहें.
दिल्ली यूनिवर्सिटी यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए पहली सीट अलॉटमेंट सूची बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है (CSAS Seat Allocation List 2024). जिन स्टूडेंट्स ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के विभिन्न कॉलेजों में एडमिशन के लिए आवेदन किया है, इस मेरिट लिस्ट के जरिए वह अपनी रैंक, कॉलेज और कोर्स की डिटेल्स चेक कर सकते हैं. अगर वह इसे स्वीकार करते हैं तो प्रोसेस आगे बढ़ा सकते हैं वर्ना अगली लिस्ट का इंतजार कर सकते हैं.
DU UG Seat Allocation List: सीट एलोकेशन लिस्ट का क्या फायदा है?
डीयू यूजी एडमिशन 2024 के लिए पहली सीट एलोकेशन लिस्ट du.ac.in या admission.uod.ac.in पर चेक कर सकते हैं. अगर पहली लिस्ट में आपको मनपसंद कोर्स या कॉलेज नहीं मिला है तो भी परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप डीयू सीट एलोकेशन की दूसरी और तीसरी लिस्ट का इंतजार भी कर सकते हैं. वहीं, अगर आपको लगे कि इसके बाद की लिस्ट में भी पसंद का कॉलेज नहीं मिल पाएगा तो समय रहते इसी को स्वीकार कर लें.
Delhi University Admission 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी में सीट किस आधार पर मिलेगी?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए कैंडिडेट्स अपनी प्रिफरेंस लिस्ट में जिन कॉलेज और कोर्स की जानकारी देते हैं, उन्हें उसी के आधार पर सीट अलॉट करने की कोशिश की जाती है. हालांकि यह इस पर निर्भर करता है कि आपने जिस कॉलेज और प्रोग्राम के लिए अप्लाई किया है, उसमें कितनी सीटें हैं और उसके लिए कुल कुतने आवेदन आए हैं. आप चाहें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर एडमिशन और सीट एलोकेशन के नियम चेक कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- जेईई की तैयारी कैसे करें? 2 बार फेल होने पर भी अब क्रैक कर लेंगे परीक्षा
DU UG Admission 2024: डीयू सीट एलोकेशन लिस्ट कैसे चेक करें?
दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए आवेदन किया है तो सीट एलोकेशन की पहली लिस्ट नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-
1- डीयू यूजी एडमिशन के लिए पहली सीट एलोकेशन लिस्ट जारी होने के बाद उसे ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर चेक करें.
2- दिल्ली यूनिवर्सिटी वेबसाइट के होमपेज पर आपको DU UG CSAS 2024 फर्स्ट एलोकेशन लिस्ट का लिंक नजर आएगा. उस पर क्लिक करें.
3- इतना करते ही आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. इस पर कैंडिडेट्स को सीट एलोकेशन लिस्ट मिल जाएगी.
4- इसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें.
Tags: Admission Guidelines, Delhi University, University educationFIRST PUBLISHED : August 16, 2024, 11:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed