कोर्टरूम में सिब्बल ने दी धांसू दलील जज खन्ना जो बोले-खट से खड़े हो गए सिंघवी

Waqf Supreme Court Hearing:सुप्रीम कोर्ट पर वक्फ कानून पर बहस के दौरान सिंघवी ने यह भी कहा कि उन्हें यह तक सुनने में आया है कि संसद भवन की जमीन भी वक्फ की है. उन्होंने कोर्ट से पूछा कि क्या अयोध्या केस में जो फैसले दिए गए, वे इस मामले में लागू नहीं होते? उन्होंने संशोधित वक्फ अधिनियम पर अंतरिम रोक लगाने की मांग की और कहा कि जब तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं आता, तब तक संशोधन लागू नहीं किया जाना चाहिए.

कोर्टरूम में सिब्बल ने दी धांसू दलील जज खन्ना जो बोले-खट से खड़े हो गए सिंघवी