14 सितंबर को बस्ती में लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत इन वादों का होगा फैसला

National Lok Adalat in Basti: अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार ने बताया है कि अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाएगा.

14 सितंबर को बस्ती में लगेगा राष्ट्रीय लोक अदालत इन वादों का होगा फैसला
रिपोर्ट- नीरज राज बस्ती: राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन आगामी 14 सितम्बर 2024 को जनपद न्यायाधीश कुलदीप सक्सेना के निर्देशन में जनपद न्यायालय परिसर, कलेक्ट्रेट मुख्यालय और समस्त तहसील मुख्यालयों में किया जाएगा. उक्त जानकारी देते हुए अपर जिला जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार ने बताया है कि अधिक से अधिक वादों को चिन्हित कर सुलह-समझौते के आधार पर निस्तारित किया जाएगा. इन मामलों का होगा निस्तारण उन्होंने बताया कि उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में आपराधिक शमनीय वाद, परकाम्य लिखत अधिनियम की धारा-138 से संबंधित मामले, बैंक वसूली से संबंधित मामले, मोटर दुर्घटनाओं से संबंधित प्रतिकर याचिकाएं, श्रम वादों, पारिवारिक वादों, भूमि अधिग्रहण से संबंधित वादों, विद्युत एवं जलकर विवाद (चोरी से संबंधित विवादों सहित) सर्विस में वेतन संबंधी विवाद एवं सेवानिवृत्तिक लाभों से संबंधित विवाद, राजस्व संबंधी वाद, अन्य सिविल वाद (किराया, सुखाधिकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद), आर्बिटेशन (हायर पर्चेज एग्रीमेन्ट से उत्पन्न विवाद) एवं उक्त के अतिरिक्त ऐसे अन्य प्रकार के जिन वादों का निस्तारण सुलह-समझौते के आधार पर हो सकता है को अधिक से अधिक संख्या में नियत कर निस्तारित किया जाएगा. आपको बता दें कि इस तरह से लोक अदालत विभिन्न राज्यों और जिलों में समय समय पर लगती रहती हैं. इससे कम समय में काफी ज्यादा मामलों का निपटारा किया जाता है. इससे कोर्ट का भार भी कम होता है औऱ लोगों को समय पर न्याय मिल जाता है. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 9, 2024, 16:58 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed