इस जिले में सिलाई ब्यूटी पार्लर कोर्स की फ्री ट्रेनिंग ऐसे करें आवेदन

Scholarship Scheme: उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने बस्ती में कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना की घोषणा की है. इस के तहत 200 लाभार्थियों को 15 दिनों तक दर्जी, ब्यूटी पार्लर जैसे कोर्सेस का निःशुल्क प्रशिक्षण मिलेगा.

इस जिले में सिलाई ब्यूटी पार्लर कोर्स की फ्री ट्रेनिंग ऐसे करें आवेदन
बस्ती: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है. अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और अपने हुनर ​​को निखारना चाहते हैं तो आपके लिए शानदार खबर है. खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड की एक योजना के तहत अब आपको न सिर्फ मुफ्त ट्रेनिंग मिलेगी बल्कि इसके साथ ही आपको हर दिन 250 रुपये की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. यह मौका उन लोगों के लिए है जो सिलाई, ब्यूटी पार्लर या फल प्रसंस्करण का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं तो आइए आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देते हैं… योजना की घोषणा उत्तर प्रदेश खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड ने जनपद बस्ती में कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना की घोषणा की है. इस योजना के तहत सामान्य वर्ग के 75 लाभार्थियों, जिनमें ब्यूटी पार्लर हेतु 25, दर्जी हेतु 25, और फल प्रसंस्करण हेतु 25 शामिल हैं, को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. अनुसूचित जाति के 125 लाभार्थियों, जिनमें ब्यूटी पार्लर हेतु 25, दर्जी हेतु 75, और फल प्रसंस्करण हेतु 25 पद शामिल हैं, को भी इस योजना का लाभ मिलेगा. विदेश में नौकरी की है चाहत? इस ITI से मिलेंगी बेहतर सैलरी वाली नौकरियां कैसे करें आवेदन? संबंधित अधिकारी राकेश कुमार ने LOCAL 18 से बातचीत में बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी विभाग की वेबसाइट upkvib.gov.in पर जाकर प्रशिक्षण के निर्धारित पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आवेदन प्राप्त होने पर स्कोर कार्ड के अनुसार चयन प्रक्रिया की जाएगी और यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, बस्ती द्वारा संचालित होगा. पात्रता और आवश्यक दस्तावेज़ प्रशिक्षण की अवधि 15 दिनों की होगी, जिसमें प्रशिक्षार्थियों को प्रतिदिन 250 रुपये की छात्रवृत्ति दी जाएगी. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आवेदकों को ग्रामीण क्षेत्रों या नगर पंचायतों से होना चाहिए, जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक न हो. आवेदकों की आयु न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए. नीति आयोग के अंतर्गत आने वाले सांसद आदर्श ग्रामों के अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी. कब तक कर सकते हैं आवेदन इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन 30 सितंबर तक जमा कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी और सहायता के लिए कार्यालय के मोबाइल नंबर 9044610496 और 7905548956 पर संपर्क किया जा सकता है. Tags: Basti news, Jobs news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 17:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed