हाइटेक हो जाएंगे बस्ती के परिषदीय स्कूल इन सुविधाओं किया जाएगा लैस

बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएमश्री के तहत जनपद के 9 विद्यालय को नामित किया गया है. पीएम श्री में सम्मिलित इन स्कूलों को विकास के लिए दो-दो करोड़ रुपये मिलेंगे. पीएमश्री योजना में स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं के विकास और एकेडमिक सपोर्ट पर ध्यान दिया जाता है.

हाइटेक हो जाएंगे बस्ती के परिषदीय स्कूल इन सुविधाओं किया जाएगा लैस
बस्ती. केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएमश्री के तहत जनपद के 9 विद्यालय को नामित किया गया है. शासन की मंशा यह है कि जनपद के विद्यालय ज्यादा से ज्यादा पीएम श्री योजना के तहत सुदृढ़ एवं उच्च कोटि के हो सके. वर्ष 2024-25 के लिए इन स्कूलों को पीएमश्री में शामिल किया गया है. पूर्व में भी 13 स्कूलों का चयन किया गया था. अब इस योजना में शामिल स्कूलों की संख्या 22 हो गई है. प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों को कायाकल्प के लिए दो-दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे. विकास के लिए स्कूल को मिलेगा दो करोड़ पीएमश्री योजना में स्कूलों की मूलभूत सुविधाओं के विकास और एकेडमिक सपोर्ट पर ध्यान दिया जा रहा है. शासन ने 9 ब्लाॅकों से एक-एक स्कूलों का चयन किया है. प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट स्कूल पीएमश्री योजना में शामिल किए गए हैं. स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, विज्ञान व रसायन लैब, कंप्यूटर कक्ष, लाइब्रेरी कक्ष, लैब उपकरण, चहारदीवारी, आर्ट-क्राफ्ट रूम, सोलर पैनल, खेल का मैदान, किचन गार्डन और दिव्यांग शौचालय आदि सुविधाओं को सुधारा जाएगा. बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने लोकल 18 को बताया कि नए वित्तीय वर्ष में जिले के 9 स्कूलों की सूची पीएमश्री योजना के लिए आई है. पीएम श्री में सम्मिलित इन स्कूलों को विकास के लिए दो-दो करोड़ रुपये मिलेंगे. इन विद्यालयों का हुआ पीएम श्री में हुआ चयन बस्ती जनपद के 9 स्कूलों को पीएमश्री में शामिल किया गया है. जिसमें रामनगर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय मझारी, बस्ती सदर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मूड़घाट, गौर ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय मुसहा प्रथम, दुबौलिया ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय फरसाहन, बनकटी ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय देवामी, परशुरामपुर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय जगदीशपुर, रुधौली ब्लाॅक के प्राथमिक विद्यालय मझौवा कला द्वितीय, हर्रैया ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय पुरैना खास, विक्रमजोत ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय शामिल है. Tags: Basti news, Education, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 24, 2024, 17:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed