नाबार्ड योजना के तहत UP के इस जिले में बनेंगी 20 नई सड़कें 2673 करोड़ रुपये
नाबार्ड योजना के तहत UP के इस जिले में बनेंगी 20 नई सड़कें 2673 करोड़ रुपये
इन सड़कों के निर्माण और सुधार के लिए जिले के विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत थे. उन्होंने प्रशासन और शासन के समक्ष इस मुद्दे को बार-बार उठाया. उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए इन सड़कों के निर्माण के लिए चयन किया गया है.
बस्ती: नाबार्ड (नेशनल एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवेलपमेंट बैंक) की आईआईडीएफ योजना के तहत जिले में 20 नई सड़कों का निर्माण किया जाएगा. इन सड़कों की कुल लंबाई 32 किलोमीटर होगी और निर्माण पर 26.73 करोड़ रुपये की लागत आएगी. सड़कों का निर्माण जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है, क्योंकि पीडब्ल्यूडी (लोक निर्माण विभाग) के दोनों खंडों ने एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया है. अब केवल शासन की स्वीकृति का इंतजार है, जिसके मिलते ही निर्माण कार्य की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
जिले की कई सड़कें अब भी उन्नत नहीं हो पाई हैं और कुछ जगहों पर वे अभी भी पगडंडियों के रूप में मौजूद हैं. इन सड़कों के निर्माण और सुधार के लिए जिले के विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि लगातार प्रयासरत थे. उन्होंने प्रशासन और शासन के समक्ष इस मुद्दे को बार-बार उठाया. उनकी मांगों को ध्यान में रखते हुए इन सड़कों के निर्माण के लिए चयन किया गया है.
योजना के तहत 26.73 करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार
नाबार्ड की योजना के तहत, पीडब्ल्यूडी के प्रांतीय और निर्माण खंड के अभियंताओं ने जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सर्वेक्षण किया. जनप्रतिनिधियों और विधायकों के प्रस्तावों के आधार पर लगभग 32 किलोमीटर लंबाई में फैली 20 सड़कों का चयन किया गया. इन सड़कों पर कुल 26.73 करोड़ रुपये की लागत का एस्टीमेट तैयार कर शासन को भेज दिया गया है.
इन सड़कों का होगा निर्माण
कप्तानगंज विधानसभा क्षेत्र:
भिउरा मार्ग से झुगिया गांव, गौर डिग्री कॉलेज से रानीपुर मार्ग, अजगवां से धनघटी मार्ग.
हर्रैया विधानसभा क्षेत्र:
धुरवा-बेलवरिया मार्ग, अशोकपुर से घोलवा-परसरामपुर मार्ग, परसा-परसरामपुर लालपुर पंडित मार्ग,
श्रीपतपुर से चौधरीपुरवा मार्ग
महादेवा विधानसभा क्षेत्र:
समरधीर से रोझिया यादव पुरवा मार्ग, दोफड़ा से नेनुआपुर मार्ग, अगईभगाड़-चंदो से लगड़ी टोला मार्ग,
मिल्कीपल्हद जोत से जिगनिया मार्ग.
सदर विधानसभा क्षेत्र:
रैकवार रजौली मार्ग से यादवपुरवा मार्ग, दुबौली सगरा मार्ग से शेखापुर मार्ग, पिपरा हिक्का मार्ग से भादी बुजुर्ग मार्ग, एलडी मार्ग से बेलवाडाड़ मार्ग.
रुधौली विधानसभा क्षेत्र:
मथुरापुर से भिटिया कला मार्ग, सेहुड़ा कला से गुलरिहा रायठ मार्ग.
एमएलसी सुभाष यदुवंश के प्रस्ताव:
भिटिया मुडबरा मार्ग से कठिनौली मार्ग, करही संपर्क मार्ग से तेनुई,
भरतपुर से रसना हरिजन बस्ती मार्ग. इन सड़कों का निर्माण होते ही जिले की आधारभूत संरचना में सुधार होगा और स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं मिलेंगी.
Tags: Basti news, Local18FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 08:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed