झमझम बरसेंगे बादल गरजेगी बिजली भीषण गर्मी के बीच बारिश का आया अलर्ट

UP Weather Update: मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है.

झमझम बरसेंगे बादल गरजेगी बिजली भीषण गर्मी के बीच बारिश का आया अलर्ट
हाइलाइट्स पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी आंधी व गरज के साथ बिजली चमकने व तेज हवाएं चलने की संभावना है. अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है लखनऊः गर्मी के चलते उत्तर भारत के ज्यादातर इलाके तप रहे हैं. लोगों को गर्मी के कारण हाल-बेहाल हो गया है. यहां तक की लोगों ने दोपहर के वक्त घरों से निकलना बंद कर दिया है. ऐसे में मौसम विभाग ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. जानकारी के मुताबकि उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में गर्मी का प्रकोप कम होने वाला है. भारतीय मौसम विभाग के लखनऊ केंद्र के प्रभारी मोहम्मद दानिश ने मॉनसून की जानकारी देते हुए बताया था कि मॉनसून सबसे पहले केरल में आता है. इसके बाद ही हम प्रदेश में मॉनिटर कर पाते हैं कि मॉनसून की क्या स्थिति बन रही है और कब दस्तक दे सकता है. मगर 20 जून तक मॉनसून प्रदेश में संभवतः दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश की जनता को भीषण गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक पूरे उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश व गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो जगहों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जगहों पर लू की स्थिति होने की संभावना है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो जगहों पर रात के वक्त लू चल सकती है. मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर धूल भरी आंधी व गरज के साथ बिजली चमकने व तेज हवाएं चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने यह भी बताया है कि अगले 24 घंटे के दौरान अधिकतम व न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होने वाला है और उसके बाद 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान की गिरावट होने की संभावना है. लू को लेकर प्रदेश के अधिकांश जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कई एक्सपर्ट ने लोगों को दोपहर के 12 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक घरों से बाहर निकलने से मना किया है. Tags: UP WeatherFIRST PUBLISHED : May 31, 2024, 06:48 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed