गांव के युवाओं को अब खेल के मैदान के लिए नहीं होगी भटकने की जरूरत ये है योजना

Kannauj News in Hindi: ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की गई है. इसमें गांव के खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं मानसिक विकास के लिए युवाओं को जागरूक किया जाएगा.....

गांव के युवाओं को अब खेल के मैदान के लिए नहीं होगी भटकने की जरूरत ये है योजना
रिपोर्ट- अंजली शर्मा कन्नौज: खेलो इंडिया की तर्ज पर कन्नौज के युवाओं को अब एक बड़ी सहूलियत कन्नौज में ही मिलेगी. कन्नौज में खेल के मैदान के लिए एक विशेष योजना बनाई गई है जिसमें विकासखंड की पांच ग्राम पंचायत में खेल के मैदान बनाए जाएंगे. पहले चरण में पांच गांवों को चिन्हित कर खेल के मैदान बनाने की रूपरेखा बनाई गई है. अब खेलों में रुचि रखने वाले युवाओं को खेल के मैदान के अभाव में अपनी प्रतिभा को नहीं मारना होगा और ना ही खेल के मैदान के लिए कानपुर, लखनऊ की दौड़ लगानी होगी. ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को मिलेगा बढ़ावा ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की गई है. इसमें गांव के खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी. स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं मानसिक विकास के लिए युवाओं को जागरूक किया जाएगा. इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान बनाने के साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा. इससे गांव से निकाल कर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे. कहां-कहां बनेंगे खेल के मैदान पहले चरण में छिबरामऊ विकासखंड की ग्राम पंचायत मिघौली, खबरियापुर असलताबाद, विशुनगढ़ व कसावा में खेल के मैदान बनाने की योजना है. इसके अलावा नीली व कुंवरपुर, लोधपुर को रिजर्व में रखा गया है. यदि चयनित ग्राम पंचायत में काम में कोई दिक्कत नहीं आती है तो उसके स्थान पर इन ग्राम पंचायत में किसी एक का चयन किया जाएगा. इसके लिए हर ग्राम पंचायत में ग्राम समाज की एक एकड़ से अधिक जमीन चिन्हित की जाएगी. क्या बोले अधिकारी लोकल 18 से बात करते हुए वीडियो छिबरामऊ दीपांकर आर्य ने बताया की खेल के मैदान को विकसित करने के लिए विकासखंड से 5 ग्राम पंचायत का चयन किया गया है. वर्षा खत्म होते ही सबसे पहले मैदान का समतलीकरण कराया जाएगा. खेल के मैदान के लिए मनरेगा से धन खर्च किया जाएगा. खेल मैदान को विकसित करने का कार्य वर्ष के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा. खेल के मैदान बन जाने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में छुपी प्रतिभाओं को अपना हुनर निखारने के लिए मैदान और अन्य सुविधाएं मिलेंगी. ऐसे में युवाओं को अब कहीं और भटकना भी नहीं पड़ेगा. उनके ही गांव में उनको खेल के मैदान मिलेंगे जिससे वह अच्छी प्रैक्टिस कर आगे बढ़ सकेंगे. Tags: Local18FIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 21:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed