विकल्प कुदेशिया/बरेली: दक्षिण भारत के मंदिर पर्यटकों के लिए काफी पसंदीदा माने जाते हैं. अगर आप भी साउथ के मंदिरों में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है. क्योंकि अब आईआरसीटीसी की ओर से दक्षिण भारत के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेन संचालित की जाएगी. इस ट्रेन का ठहराव बरेली जंक्शन पर भी होगा.
आईआरसीटीसी इस ट्रेन का संचालन 31 जुलाई को योग नगरी ऋषिकेश से शुरू करने जा रही है. इसमें पर्यटकों के लिए अलग श्रेणियां के अलग-अलग पैकेज तय किए गए हैं. इस ट्रेन में कुल 767 बर्थ उपलब्ध होगी. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से पर्यटकों के घूमने के लिए 11 रात और 12 दिन तक का टूर उपलब्ध कराया जाएगा. यह ट्रेन दक्षिण भारत के सभी मंदिरों में यात्रियों के लिए दर्शन करने के साथ-साथ उनके होटल में रुकने और खाने पीने की व्यवस्था का भी इंतजाम करेगी.
किन-किन जगहों के लिए चलेगी ये ट्रेन
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कार्पाेरेशन के अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को अब दर्शन करने में कोई कठिनाई नहीं होगी. भारत गौरव पर्यटक ट्रेन यात्रियों को दक्षिण भारत के रामेश्वरम मंदिर, मीनाक्षी मंदिर (मदुरै), कन्याकुमारी, तिरुपति बालाजी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराएगी. इसके अलावा पर्यटक योगनगरी ऋषिकेश, हरिद्वार, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर हरदोई, लखनऊ, रायबरेली, प्रतापगढ़, प्रयागराज, मानिकपुर, सतना जैसे कई जगहों पर इस भारत गौरव पर्यटक ट्रेन से सफर कर सकते हैं. इन सभी शहरों के स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होगा.
सफर करने के लिए कौन-कौन सी सुविधा होंगी.
आईआरसीटीसी के अधिकारियों के मुताबिक किसी भी पर्यटक को सफर करना है, तो वह ईएमआई से भुगतान करके भी सफर कर सकता है. जिसका किराया लोग ईएमआई से भुगतान करके भी दे सकते हैं. जिसमें शुरुआत ₹1130 प्रतिमाह से है. ईएमआई की सुविधा आईआरसीटीसी पोर्टल पर उपलब्ध सरकारी या गैरसरकारी बैंक से ली जा सकती है. अधिकारियों के मुताबिक इस पैकेज की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के आधार पर की जाएगी. वहीं इसके अलावा आईआरसीटीसी के क्षेत्र प्रबंधक अजीत कुमार सैन ने कहां है कि अलग-अलग श्रेणियों के मुताबिक होटल में ठहरने से लेकर खाने-पीने तक की व्यवस्था की गई है.
भारत गौरव पर्यटक ट्रेन भारत की सबसे आरामदायक सफर देने वाली ट्रेन है. जिसका थीम सर्किट रखा गया है. उसी के आधार पर पर्यटकों के लिए ट्रेनें चलाने की अवधारणा शुरू की है. इन ट्रेनों में की जाने वाली यात्राएं विविध सर्किटों पर होती हैं. जिन्हें टूर पैकेज के रूप में पेश किया जाता है. आईआरसीटीसी 31 जुलाई से दक्षिण भारत के सभी प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन करने के लिए यात्रियों को यह सुविधा देने जा रही है.
Tags: Hindi news, Indian railway, Local18FIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 13:06 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed